बलिया जिले में बांसडीह तहसील दफ्तर से एक लेखपाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर विरोध जताते हुए राजस्व कर्मियों ने कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन किया तथा गिरफ्तार लेखपाल को छुड़ाने का प्रयास किया।पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बुधवार को बताया कि भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ की आजमगढ़ इकाई की टीम ने मंगलवार की दोपहर बांसडीह तहसील कार्यालय के एक कक्ष से लेखपाल नवनीत खरवार और उसके मुंशी चुन्नू कुमार को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सूरज बिंद ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए बांसडीह तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया था। आरोप है कि गांव के लेखपाल नवनीत खरवार ने इस काम के लिये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित सूरज ने भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत की थी जिसने लेखपाल तथा दो अन्य व्यक्तियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
लेखपाल की गिरफ्तारी के विरोध में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लेखपाल और राजस्व कर्मी कोतवाली पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ की टीम के खिलाफ नारेबाजी की और धक्कामुक्की करते हुए गिरफ्तार लेखपाल को छुड़ाने का प्रयास किया। हालात को देखते हुए अन्य थानों की पुलिस कोतवाली पहुंची। वैस ने बताया कि कुछ समय बाद धरना समाप्त हो गया तथा स्थिति नियंत्रण में है।