प्रधानमंत्री ने गोरेगांव हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के गोरेगांव स्थित एक इमारत में आग लगने से हुई मौतों पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट के मुताबिक, मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को दो दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पीएमओ के मुताबिक, हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।पोस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि अधिकारी इस हादसे के प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

मुंबई के गोरेगांव इलाके में शुक्रवार को तड़के एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

अधिकारियों ने बताया कि आग गोरेगांव पश्चिम में स्थित जय संदेश भवन में तड़के तीन बजे लगी। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।