असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व विजयादशमी पर भारत राष्ट्र की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश के नाम शुभकामना संदेश दिए।
एक्स पर लिखे पोस्ट पर राष्ट्रपति ने कहा- ‘दशहरा के पावन त्योहार पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! दशहरा, जिसे विजयादशमी के रूप में भी मनाया जाता है, हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इसपावन पर्व पर मेरी मंगल कामना है कि हम सब पूरी मानवता के कल्याण की भावना के साथ सत्य और न्याय के पथ पर आगे बढ़ते रहें।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा- ‘देशभर के मेरे परिवार जनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है।’
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा- ‘समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं। अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है। पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें। जय श्री राम!’
गृहमंत्री अमित शाह ने इसके साथ ही संघ की स्थापना दिवस पर भी शुभकामना व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा- ‘भारत की युवाशक्ति में राष्ट्रसेवा की भावना और राष्ट्रप्रथम के विचारों को सींचने के लिए कृतसंकल्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं। गत 9 दशकों से @RSSorg मातृभूमि की सेवा और स्वाभिमान के लिए युवाओं को अपने कण-कण व क्षण-क्षण के समर्पण की प्रेरणा देकर राष्ट्रनिर्माण में अद्वितीय योगदान दे रहा है।’