लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो अपने ब्यूटी किट से एक भी सामान गायब हो तो उसे बर्दाश्त नहीं होता है। सुबह से लेकर शाम तक हम कई तरह के केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। गर्मियों में अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए हम फेस पाउडर का इस्तेमाल करना नहीं भूलते। बाजार में मिलने वाले फेस पाउडर में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।जो आपकी स्किन पर भले ही कुछ समय के लिए निखार लाए। लेकिन कुछ समय बाद इसकी वजह से स्किन को कई सारे नुकसान हो सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में हैवी मेटल जैसे – कैडमियम, अर्सेनिक, लेड, निकेल, मरकरी इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है। अगर ये मेटल आपकी स्किन पर लंबे समय तक रहे, तो इससे स्किन कैंसर जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाना ही चाहते हैं, तो घर में मौजूद चीजों से अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं। जी हां, आप अपने घर पर भी फेसपाउडर तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी आसान (DIY Setting Powder) सी विधि-
घर पर कैसे बनाएं फेस पाउडर ?
आवश्यक सामाग्री
आरारोट स्टार्च 1/2 कप
कोको पाउडर – 1-3 टीस्पून (इसे आप अपने शेड के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको डार्क शेड पसंद है, तो थोड़ा ज्या कर लें। अगर हल्के शेड पसंद हैं, तो थोड़ा कम भी कर सकते हैं।)
जायफल पाउडर – 1-3 टीस्पून ( अपने टोन के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं )
एसेंशियल ऑयल – 2 बूंद
फेस पाउडर बनाने की विधि- एक कटोरी लें। इसमें आरारोट पाउडर डालें और अच्छी तरह से फेंटे। यह आपकी स्किन को किसी तरह का कोई नुसकान नहीं पहुंचाता है। सेंसटिव स्किन वाले लोग भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आरारोट स्टार्च में आप अपने टोन के हिसाब से कोको पाउडर और जायफल का पाउडर मिक्स करें। कोको पाउडर और जायफल पाउडर नैचुरल कलर है। इन दोनों ही पाउडर में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर रूप से होता है। इन सभी सागाम्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें। जब सभी सामाग्रियां अच्छी तरह से मिक्स हो जाए, तो इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें। आप इसमें Geranium essential oil मिला सकते हैं। इसके अलावा टी ट्री ऑयल भी लगा सकते हैं। इन सभी सामाग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद किसी टाइट कंटेनर में रखें। अगर आपके पास कांच का कोई बर्तन है, तो उसमें स्टोर करना ज्यादा बेहतर होगा। लीजिए आपका फेस पाउडर (Setting Powder) तैयार है। आप इसे विभिन्न मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
होममेड फेस पाउडर लगाने के फायदे- स्किन पर आरारोट पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन सिल्की स्मूद होती है। साथ ही यह आपकी स्किन को नैचुरल तरीके से फिनिशिंग देता है। इतना ही नहीं आरारोट पाउडर एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन पर दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। यह आपकी स्किन से बैक्टेरिया को लड़ने में मददगार साबित हो सकता है। इन फेसपाउडर में बेहतरीन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही जायफल में बेहतरीन खुशबू होता है, जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इस तरह के फेस पाउडर लगाने से आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। गर्मियों में यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
क्या आपके भी हाथों की उंगलियों में रह रहा है दर्द तो हल्दी समेत इन चीजों से मिल सकता है लाभ