प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष इसी साल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. फिल्म अपनी स्क्रिप्ट और डायलॉग्स की वजह से बहुत ट्रोल हुई थी. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ था. फिल्म को अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा था. चंद्रयान 3 के सफल होने के बाद आदिपुरुष एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. इस बार आदिपुरुष ट्रोल हो रही है क्योंकि चंद्रयान 3 का बजट करीब 615 करोड़ था. भारत ने चांद पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है. वहीं दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं आदिपुरुष पर इतना पैसा लगाकर वेस्ट किया है.
चंद्रयान 3 के सफल होने के बाद देश में खुशी का माहौल है. हर कोई अलग तरीके से अपनी खुश जाहिर कर रहा है. सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर चंद्रयान 3 के सफल होने की बधाई दी है.
आदिपुरुष हुई ट्रोल
चंद्रयान 3 के सफल होने के बाद आदिपुरुष को लोग ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आदिपुरुष के 600 करोड़ इसरो साइनटिस्ट को दे देने चाहिए था. वहीं दूसरे ने लिखा- ये बहुत दुख की बात है, खासकर आदिपुरुष अच्छा प्रोडक्ट नहीं थी. एक यूजर ने लिखा- एक और कारण है कि मशहूर हस्तियों को इतना महत्व नहीं दिया जाना चाहिए. इन ‘सुपरस्टार’ को नहीं, इन वैज्ञानिकों को सुरक्षा दीजिए.
बता दें आदिपुरुष को लेकर कई कंट्रोवर्सी हुई थी. फिल्म की रिलीज हो लेकर देश में कई जगह प्रोटेस्ट किए गए थे. जून में रिलीज हुई इस फिल्म को रामायण पर आधारित कहा गया था जिसकी वजह से इसे ज्यादा ट्रोल किया गया था. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आए थे.
बदले गए थे डायलॉग
आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद हनुमान और लंकेश के डायलॉग को लेकर कई बवाल हुए थे. जिसके बाद इसके कई डायलॉग को बदलने का फैसला लिया गया था. इतना ही नहीं डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने लोगों से माफी भी मांगी थी.
यह भी पढे –
अब इस खाने की चीज का टॉप पहने दिखीं उर्फी जावेद , लोग बोले- ‘यही पहनने को बाकी रह गया था’