यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी को गिरफ्तार के लिए AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में घुसी पुलिस की गाड़ी

AIIMS ऋषिकेश में एक महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न का मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जीप लेकर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो गई. अस्पताल के वार्ड में मरीजों के बीच पुलिस की जीप ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी अस्पताल में दाखिल हो रही है. पास ही स्ट्रेचर पर मरीज लेटे हुए हैं.

एम्स ऋषिकेश में एक महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी अस्पताल में दाखिल हो रही है. पास ही स्ट्रेचर पर मरीज लेटे हुए हैं. कहा जा रहा है कि मरीजों की जान को खतरे में डालते हुए पुलिस गाड़ी के साथ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गई.

वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी अस्पताल में एंटर कर रहा है और पीछे से सरकारी गाड़ी आ रही है. गाड़ी देखते ही वहां मौजूद मरीज, अस्पताल के कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच अफरा तफरी मच जाती है. एक सुरक्षाकर्मी गाड़ी को रोकता है और उसके रास्ते पर आ रहे मरीजों के स्ट्रेचर्स को किनारे करता है. गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है.सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वीडियो उस वक्त का है जब पुलिस यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी नर्सिंग अफसर को अरेस्ट करने गई थी. दावा है कि वीडियो अस्पताल के चौथे फ्लोर का है. गाड़ी वहां तक कैसे पहुंची इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

मामले की जानकारी देते हुए एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि वो एम्स के सिक्योरिटी गार्ड के बताए रास्ते पर ही अस्पताल में गाड़ी लेकर घुसे. बोले- इसमें क्या हो गया. दूसरी तरफ एम्स प्रबंधन जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पुलिस की गाड़ी कहां से अस्पताल में एंटर हुई और निकली. उन्होंने कहा कि जानकारी जुटाने के बाद वो मामले पर कुछ कह पाएंगे.

बता दे की पुलिस के मुताबिक, 19 मई की शाम अस्पताल में आरोपी नर्सिंग अफसर सतीश कुमार ने कथित तौर पर महिला डॉक्टर का यौन उत्पीड़न किया और उन्हें अश्लील SMS भी भेजे. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 20 मई को डीन एकेडमिक्स के ऑफिस के बाहर नारेबाजी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. PTI के मुताबिक, डॉक्टर्स के विरोध प्रदर्शन के बाद ऋषिकेश कोतवाली में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 21 मई को आरोपी नर्सिंग अफसर को अरेस्ट किया.

यह भी पढ़ें:

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए करे ये एक्सरसाइज