पुलिस ने होटल से तीन बंधक बांग्लादेशी लड़कियों को कराया मुक्त

बुधवार को पुलिस ने रांची के एक होटल से तीन बांग्लादेशी लड़कियों को मुक्त कराया. इन्हें वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया था. उनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा. उनमें से एक ने किसी तरह कारोबारियों से बचकर भागकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एक होटल में रखी गई दो बांग्लादेशी लड़कियों के अलावा पश्चिम बंगाल की एक लड़की को बरामद किया गया.

बता दे की ये पूरी घटना बुधवार को रांची के बरियातू के एक होटल की है जंहा पर लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया था। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि लड़कियों को अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत लाया गया था।इन पर देह व्यापार के लिए दबाव डाला जा रहा था। इनमें से एक लड़की बुधवार को होटल की छत से कूदकर भाग निकली और बरियातू थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और लड़कियों को बरामद कर लिया. देह व्यापार के लिए दबाव बना रहे धंधेबाज मौके से भाग निकले। लड़कियों के मुताबिक उन्हें सीमा पर कंटीली बाड़ के नीचे से पार करके भारत लाया गया था. उन्हें रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन यहां लाने के बाद उन पर गलत काम करने का दबाव डाला जाने लगा.

पुलिस के अनुसार, बांग्लादेश की तीनों लड़कियों को जेल भेजा जाएगा क्योंकि इनके पास पासपोर्ट और वीजा नहीं है। पिछले हफ्ते रांची के लालपुर इलाके के एक स्पा में छापा मारकर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें तीन विदेशी लड़कियों सहित आठ युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया गया था। युवतियों में तीन थाइलैंड, दो दिल्ली, दो बंगाल और एक रांची की है।

यह भी पढ़ें:

राज बब्बर- मैं गुड़गांव के सात लाख से ज्यादा लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया