प्ले स्टोर: गूगल ने दी अपने यूजर्स को बड़ी सौगात एक ही समय में एक से ज्यादा ऐप डाउनलोड करना हो गया और भी आसान

गूगल की लोकप्रियता के चलते यह कंपनी google कुछ अंतराल के बाद अपने users के लिए कुछ न कुछ खास टेक्नोलॉजी को शानदार फीचर्स के रूप में लोगो के लिए पेश करती रहती है। जो लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं गूगल अपने यूजर्स को  नए फीचर्स को मदद से एक तोहफा दे रहा है यूजर्स को जिस अपडेट का इंतजार था, गूगल के नए अपडेट के माध्यम से users गूगल play store से एक ही साथ दो एप्स को डाउनलोड कर सकते है।

वैसे तो हम सभी गूगल प्ले स्टोर पर एक-एक करके एप्स को डाउनलोड करते हैं। अपको बता दें की नए अपडेट के जरिए यूजर्स को काफी बेहतर डाउनलोडिंग का अनुभव कराया जायेगा इसके वजह से यूजर्स एकसाथ दो एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।  एप्स को अपडेट भी कर सकते हैं। गूगल k आया खास अपडेट, एंड्रॉयड यूजर्स को काफी राहत देने वाला है। गूगल ले द्वारा इस फीचर की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। साथ ही इस नए अपडेट को रोलआउट किया जाएगा, अपडेट पहले से ही कई डिवाइस में मिल रहा है, इसमें गूगल पिक्सल स्मार्टफोन शामिल है।

गूगल ने अभी इस फीचर कुछ सीमाएं तय की हैं, अभी यूजर्स सिर्फ एकसाथ दो एप्स को ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर हम अन्य डाउनलोडिंग की बात करें तो तो ये सभी साइड में रहेगी, डिवाइस में स्टोरेज नहीं होने पर। गूगल के इस फीचर को लेकर यूजर्स चाहे तो एकसाथ 5 एप्स डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, भविष्य में इसे लागू किया जा सकता है। नए यूजर्स को गूगल के मल्टी डाउनलोड फीचर की वजह से एकसाथ 2 एप को डाउनलोड कर पाने में आसानी होगी।

  1. यह भी पढ़े:हेमंत सोरेन: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व CM हेमंत सोरेन की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में होगा फैसला