हनुमान मंदिर में मिला मांस का टुकड़ा, 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज

यूपी के बलिया जिले में एक अजीब घटना घटी है. हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है. पूछताछ शुरू कर दी गई है. सिकंदरपुर थाने के इंस्पेक्टर (एसएचओ) दिनेश पाठक ने रविवार को बताया कि शनिवार की दोपहर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदह चट्टी स्थित हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा मिला.

आपको बता दे कि पूरा मामला बलिया जिले में हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने का है. सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के माल्दह चट्टी पर स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार की दोपहर मांस का टुकड़ा मिला. शनिवार दोपहर को पूजा करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो मांस का टुकड़ा देखकर आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकंदरपुर-बेल्थरा रोड राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया.पुलिस ने मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद चक्का जाम समाप्त हो गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवानगर के खंड कार्यवाह अम्बर पांडेय की तहरीर पर राम दयाल, राम निवास, कमालुद्दीन व मंजूर हसन के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 (किसी वर्ग के धार्मिक भावनाओं के अपमान के लिए पूजा स्थल को अपवित्र करना) के साथ ही अन्य सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने मौके पर स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें:

बढ़ती उम्र के साथ आपकी आंखों की रोशनी कम नहीं होने देंगे ये 5 फूड, बीमारियों से भी रखेंगे दूर