तमिल के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ इन दिनों अपनी फिल्म ‘चिक्कू’ के प्रमोशन में बिजी तल रहे हैं. हाल ही में एक्टर इसके लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. यहां एक्टर के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. लेकिन जब एक्टर इसमें पहुंचे तो कन्नड़ समूह के लोगों ने वहां पहुंचकर उसका बहिष्कार किया और एक्टर को वहां से जाने के लिए कहा.
कन्नड़ समूह के लोगों ने किया सिद्धार्थ की कॉन्फ्रेंस में हंगामा
इस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो एएनआई ने अपने ट्वीट अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर ऑफ व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक पेंट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जो स्टेज पर बैठे है. जैसे ही ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होती है तो वहां कन्नड़ समूह के कुछ लोग आ जाते हैं और नारे लगाने लगते हैं. इसके साथ ही इन लोगों ने एक्टर से कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने की भी बात कही. वहीं एक्टर लोगों की मांग पर उस जगह से बाहर चले जाते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों ने की एक्टर से ये मांग
दरअसल इन लोगों का कहना था कि एक्टर ये पीसी ना करें क्योंकि तमिलनाडु कर्नाटक से कावेरी नदी का पानी मांग रहा है..बता दें कि कावेरी नदी को लेकर चल रहा ये विवाद काफी पुराना है. हाल ही में इस विवाद को लेकर बेंगलुरू में धारा 144 भी लागू की गई थी. साथ ही सारे स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे.इसके अलावा 29 सितंबर को कर्नाटक बंद का भी ऐलान है.
फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर
बात करें तमिल एक्टर सिद्धार्थ स्टारर ‘चिक्कू’ की तो ये एक कन्नड़ फिल्म है. इस फिल्म को एस यू अरुण कुमार ने निर्देशित किया है. जिसमें सिद्धार्थ के अलावा निमिषा सजयन, अंजलि नायर और सहस्र श्री भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 28 सितबंर को रिलीज होगी.
यह भी पढे –
OnePlus ला रहा है अपना सबसे सस्ता Tablet! डिजाइन और फीचर्स देखकर आपका भी हो जाएगा दिल खुश