मजेदार जोक्स: यात्री ट्रेन से उतरा

यात्री ट्रेन से उतरा,
उसने पप्पू से पूछा – “यह कौन-सा Station है ?”

पप्पू हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा,
हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
.
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला –
“पगले, ये Railway Station है…!”😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

अगर पत्नी मायके गई हो, तो
आदमी तब तक बर्तन नहीं धोता,
जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए…😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

मुझे आपको ये बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि,
.
एक लम्बे इन्तज़ार के बाद, भगवान की दया से और आप लोगों के आशीर्वाद से
.
आज सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर भगवान् की परम अनुकम्पा से
.
हमारे घर
एक स्वस्थ,
सुन्दर और
लगभग 3 किलो का😃
.
.
.
.
मीठा तरबूज बाज़ार से लाया गया….
जो वाकई मीठा निकला है..
ध्यान से पढ़ने के लिये धन्यवाद…😜😂😂😂😛🤣

***************************************************************************************************

मम्मी : तू बाल क्यों नहीं कटवाता है ?
लड़का : ओह मम्मी !!! इट्स फैशन !!!
मम्मी : नालायक…
तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…
वो तुझे पसंद करके चले गये…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण