चेहरे पर होने वाली इन समस्याओं का हल है पपीता आइसक्यूब

पपीते से स्किन को मिलने वाले फायदे के बारे में हम सब वाकिफ हैं. ये स्किन को नेचुरल तरीके से पोषण देखकर त्वचा को सुंदर बनाता है. स्किन पर कसाव लाता है. बाजार पपीते का एक से बढ़कर एक फेस पैक भी मौजूद है. लेकिन ये प्रोडक्ट महंगे होने के साथ-साथ तो केमिकल युक्त भी होते हैं जो कि आपके स्किन पर हानिकारक प्रभाव छोड़ सकता हैं. ऐसे में स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए आप घर पर पपीते की आइसक्यूब बनकर लगा सकते हैं. इससे चेहरा चमकदार बनेगा और हाइपर पिगमेंटेशन सनबर्न जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी. बता दें कि पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट विटामिन ए और विटामिन सी स्किन की परेशानियों को दूर करता है. तो चलिए जानते हैं कि पपीता आइसक्यूब लगने से क्या फायदे मिलता है और इसे बनाने का क्या तरीका है.

हाइपरपिगमेंटेशन -पपीते में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये चेहरे की रंगत सुधारने में मदद कर सकता है. अगर गर्मियों में आपके चेहरे पर हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या हो गई है तो आप पपीते की आइसक्यूब से चेहरे पर मसाज करें. इससे त्वचा पर मेलानिन का प्रोडक्शन कम होगा और हाइपरपिगमेंटेशन दूर करने में मदद मिलेगी.

ड्राई स्किन-पपीते में मॉइश्चराइजिंग गुण होता है अगर आप इस की आइस क्यूब से मैसेज करते हैं तो आपकी स्किन को अंदरूनी तौर पर नमी मिलेगी पोषण मिलेगा जिससे स्किन लंबे वक्त तक हाइड्रेट रहेगा और ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी.

दाग धब्बा दूर करें-पपीते में मौजूद विटामिन सी दाग धब्बों को दूर करने की क्षमता रखता है. ऐसे में आप पपीता आइस क्यूब लगाकर चेहरे के दाग धब्बे को दूर कर सकते हैं. इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आता है.

झुरियां -झुरियां और फाइन लाइंस की समस्या से परेशान है तो आपके चेहरे पर पपीता आइस क्यूब से मसाज करना चाहिए. इससे त्वचा को जवां बनाकर रखने में मदद मिलेगी और बढ़ती उम्र के संकेत भी आसानी से कम होंगे.

टैनिंग-चेहरे पर अगर सनबर्न और टैनिंग की समस्या हो गई है तो आप पपीते की की कब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन ए और सी टैनिंग को काम करता है और स्किन को हाइड्रेट करता है.

कैसे बनाएं पपीता आइसक्यूब
पपीता आइसक्यूब बनाने के लिए आधा कटोरी पपीते का पेस्ट. 3 से 4 चम्मच गुलाब जल और एक विटामिन ई कैप्सूल को लेकर अच्छे से मिला लीजिए. अब इस मिश्रण को की ट्रे में डाल दीजिए. 2 घंटे के लिए इसे जमने के लिए छोड़ दीजिए. अब पपीते का आइसक्यूब तैयार है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढे –

जानिए क्या अब Bigg Boss 17 में भी धमाल मचाएंगे Elvish Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *