श्री राम के चित्र उकेर कर भावुक हुए चित्रकार

जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी व शुभ विचार संस्था द्वारा अकादमी की कला दिर्घा में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र और उनके विभिन्न पहलुओं पर चित्र कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमे में राजस्थान और जयपुर के 40 से अधिक सीनियर और युवा चित्रकारो ने भाग लिया और श्री रामचंद्र के जीवन पहलूओ पर आधारित चित्रों को चित्रकारो चित्रित किया, जिसमें किसी ने अयोध्या को दिखाया किसी ने अयोध्या का राज तिलक करते हुए किसने राम के एक करुणा भाव को दिखाया इस तरह से अलग-अलग प्रकार से सभी कलाकारों ने अपनी दृष्टि विवेक राम के जीवन चरित्र उतरित करने की प्रयास किया।

भाग लेने कलाकारों में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार धर्मेंद्र राठोर,नीलू कंवरिया वंदना व्यास तृप्ति निर्वाण पूर्णिमा पंत बिंदु सलूजा सावित्री शर्मा, रेनू नावरिया, किरण राजे पूजा भारद्वाज,ज्योति चोरडिया रितु शर्मा मिंटू भारद्वाज प्रिया मारू,विभोर शर्मा,अंशुल राठौर अक्षरा माहेश्वरी रश्मि राजावत भूमिका सिंह श्रुति नैन रेखा अग्रवाल ऋतु माहवार सिमरन सोनी, शीला पुरोहित भावना मनीष आदि प्रमुख थे।

एकेडमी के सचिव डॉ रजनीश हर्ष और शुभ विचार के संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर में कलाकारों के मार्गदर्शन के लिए
वरिष्ठ कला साधक महावीर भारती संदीप सुबेंद् विनय शर्मा विनय त्रिवेदी संस्कार भारती के बनवारी लाल चतर राजस्थान विश्वविद्यालय ललित कला संकाय के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सरल बिहारी मंदिर महंत दीपक गोस्वामी सत्यजीत तालुकादर अमित राज गोयल निर्मला कुल्हारी भी पधारे इस कार्यशाला में जो चित्र चित्रित कैनवास के ऊपर हुए हैं उनकी की एग्जीबिशन जवाहरलाल केंद्र में ही लगाई जाएगी।