फिल्म जरा हटके जरा बचके साल 2023 में 2 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.अब स्टार्स के फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है।लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब 11 महीने बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.आईये जानते है इसे कब और कहां देख सकेंगे.
आमतौर पर सभी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के 2-3 से तीन महीने के भीतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाती हैं। कुछ तो इससे भी जल्दी दस्तक देती हैं, लेकिन सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 11 महीने लेट हो गई है। हाँ। इंतजार करते-करते फैंस की आंखें थक गयी और अब लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इसे घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं।
बता दे की ये फिल्म विक्की कौशल और सारा अली खान की ‘जरा हटके जरा बचके’ पिछले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 115.89 करोड़ रुपये की कमाई की. अब यह आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है, जिसकी घोषणा 12 मई को की गई थी।इस कॉमेडी ड्रामा को आप 17 मई को घर बैठे देख सकेंगे। किस प्लेटफॉर्म पर? अरे और कहीं नहीं, जियो सिनेमा पर। पर हां, आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जियो सिनेमा ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सह-परिवार शादी की थी, अब सह-परिवार तलाक भी होगा! तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना।’
‘जरा हटके जरा बचके’ की कहानी एक मैरिड कपल की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं। शादी के बाद वो ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं, जहां प्राइवेसी मिलना मुश्किल है। प्यार के कुछ पल साथ बिताने के लिए कपल कपल लीगल सरकारी योजना के जरिए अपने लिए एक फ्लैट पाने के लिए नकली तलाक लेते हैं। क्या वे अपने मिशन में सफल हो पाते हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
यह भी पढ़ें:
बाढ़ ने मचाई तबाही,100 से अधिक घर और इमारतें जलमग्न, ठंडे लावा से 37 लोगों की मौत