दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई अब एक नया टूल बनाने वाली है। ओपनएआई मीडिया मैनेजर टूल लाने की तैयारी में जुटी है। ओपनएआई के इस टूल से कंटेंट क्रिएटर्स को एक बड़ी ताकत मिल जाएगी। मीडिया मैनेजर टूल कंटेंट क्रिएटर्स को ये बताएगा कि ट्रेनिंग जेनरेटिव एआई सिस्टम के लिए कंटेंट को किस तरह से मैनेज किया जाए। मीडिया मैनेजर टूल कंटेंट क्रिएटर्स को बताएगा कि किस तरह से एआई रिसर्स में अपने काम को शामिल किया जाए। इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स और विकल्प मिलेंगे। आगे जानिए मीडिया मैनेजर टूल के बारे में विस्तार से।
कब तक आएगा मीडिया मैनेजर टूल
रिपोर्ट्स के अनुसर मीडिया मैनेजर टूल कंटेंट क्रिएटर्स और कंटेंट मालिकों के लिए अभी डिजाइन किया जा रहा है। इस टूल की सहायता से कंटेंट क्रिएटर्स ये तय कर सकेंगे कि ट्रेनिंग एआई सिस्टमऔर एआई रिसर्च के लिए कंटेंट किस तरह से दिखाना है। ओपनएआई ने बताया है कि मीडिया मैनेजर एक टूल होगा जो कि एक कटिंग एज मशीन लर्निंग रिसर्च पर तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि ये टूल कॉपीराइट टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और ऑडियो की क्षमता के साथ तैयार किया जाएगा। ये टूल साल 2025 तक तैयार हो सकता है।
कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा इससे बहुत फायदा
ओपनएआई ने बताया है कि वह कई कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझेदारी करेगा। ताकि मीडिया मैनेजर टूल को कंटेंट क्रिएटर्स की जरूरतों और प्राथमिकताओं के हिसाब से सही तरीके से तैयार किया जा सके। ओपनएआई ने बताया है कि वह इस टूल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च के बाद कई पर्सनलाइज्ड फीचर्स को जोड़ेगा। ओपनएआई का ये टूल वेब पर पहले से उपलब्ध डेटा के आधार पर तैयार किया जाएगा। साथ ही इसके एआई सिस्टम को यूजर्स फीडबैक के जरिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा ओपनएआई ने कई न्यूज एजेंसियों के साथ साझेदारी की है, ताकि मीडिया मैनेजर टूल को तैयार किया जा सके।
यह भी पढ़ें: