JEE Mains 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट शुक्रवार 25 अप्रैल को देर रात जारी कर दिया गया। इसके बाद जेईई मेन टॉपर्स और जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ जैसे विषय हर जगह चर्चा का विषय बन गए हैं।लेकिन एक्स और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेईई मेन टॉपर के लिए एक अलग सम्मान होता है। ये टॉपर हैं तेलंगाना के केसम चन्ना बसवा रेड्डी जिन्होंने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है.केसम चन्ना बसव रेड्डी ने जेईई मेन 2024 के जनवरी सत्र (सत्र -1) में केवल 7 प्रतिशत स्कोर हासिल किया था। लेकिन सत्र -2 में वह इतना मजबूत था। ऐसा सुधार हुआ है कि लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। रेड्डी ने अपने दूसरे प्रयास में ही परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर सभी को चौंका दिया है।
केसम चन्ना बसव रेड्डी ने जेईई मेन के जनवरी सत्र में किसी भी विषय में अच्छा स्कोर नहीं किया। उनका उच्चतम प्रतिशत स्कोर 31.95 भौतिकी में था। इसके बाद गणित में 11.59 प्रतिशत और रसायन विज्ञान में 9.93 प्रतिशत अंक रहा। रेड्डी का कुल स्कोर केवल 7 प्रतिशत था।लेकिन महज चार महीने में उन्होंने सभी विषयों में परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर सभी को चौंका दिया है.
बता दे की केसम चन्ना बसव रेड्डी के जबरदस्त सुधार पर कुछ लोग उनकी मेहनत की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग तो उन्हें फ्रॉड तक कहने से नहीं हिचकिचा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा- हार्ड वर्क की आवाज तेज होती है. शायद वह अपने पहले अटेम्प्ट में फोकस नहीं कर सके थे. एक अन्य यूजर ने भी उनके इम्प्रूवमेंट की तुलना 10 अंक से सीधे 300 अंक हासिल करने से की है.लिखा है कि रेड्डी ने इतना सुधार करके चौंका दिया है.
दूसरी ओर रेड्डी पर चीटिंग करके स्कोर बढ़ाने के आरोप लगाने वाले भी हैं. एक्स पर Tejuuu नाम के एक यूजर ने लिखा कि उसने सेशन-2 में उनके बगल में बैठकर परीक्षा दिया था. रेड्डी ने सभी 75 आंसर उसकी आंसर शीट से कॉपी किया था. यूजर ने लिखा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि जिस व्यक्ति ने #JEEMains2024 के दौरान सभी 75 प्रश्नों की नकल की, उसका स्कोर पिछले सेशन में आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ 7 पर्सेंटाइल था.
यह भी पढ़ें:
खाना खाने के बाद आपका पेट फूल जाता है तो अपनी डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगा आराम