मजेदार जोक्स: ऑनलाइन खाना बेचने वाली कंपनियां

मैनेजर- ऑनलाइन खाना बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
संता- इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए
गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

भयंकर अपमान…
एक औरत (दूसरी औरत से) – मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
तेरे पास क्या है…?
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) – मेरे पास 20 साल पहले शादी में
सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है…😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

गोलू- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
महिला- तू चिंटू बोल रहा है न?
गोलू- अरे वाह, मेरी आवाज से ही पहचान लिया…
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
गोलू- चौंककर हां, बिलकुल सही
महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
गोलू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गई है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
गोलू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हूं तुझे…😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

कंजूस बाप ने बेटे को एक नया चश्मा दिया, बेटा कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोच रहा था…
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- कुछ नहीं पिता जी
बाप- तो कुछ लिख रहे?
बेटा- जी नहीं पिताजी
बाप- (गुस्से से) तो फिर अपना चश्मा उतार क्यों नहीं देते? फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है..😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: काफी दिनों बाद सांता पार्क में