केरल में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ओणम समारोह शनिवार की शाम यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया।राज्य के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ऐतिहासिक कनककुन्नु पैलेस के विकास के लिए छह करोड़ रुपये लागत वाली परियोजना शुरू करेगी। इस परियोजना में कनककुन्नु में एक संग्रहालय और एक सभागार की स्थापना की जाएगी ।
समारोह में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी आर अनिल, परिवहन मंत्री एंटनी राजू तथा अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।ओणम समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कार दिए गए।
इससे पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में देश एवं राज्य की विविध कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत की जीवंत झलकियाँ पेश की गईं। प्रतियोगिता में लगभग 3,000 कलाकारों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गत 27 अगस्त को समारोह का उद्घाटन किया था।