अगर आप भी सरकारी नौकरी की इच्छा रखते है, तो हाईकोर्ट में नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है. खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्शन होने के बाद 25000 से लेकर 81000 तक की सैलरी मिलेगी. इन पदों पर अप्लाई के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना बहुत ही जरूरी है इसके अलावा टाइपिंग और शॉर्टहैंड की जानकारी भी होनी चाहिए. दरअसल, ये भर्तियां ओडिशा हाईकोर्ट में होनी हैं. जिन अभ्यर्थियों को इसके लिए अप्लाई करना हो, वह पूरी जानकारी के लिए ओडिशा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट orissahighcourt.nic.in/recruitment पर विजिट कर सकते हैं.
किन पदों पर निकली हैं बहाली
ओडिशा हाईकोर्ट ने जूनियर स्टेनोग्राफर की रिक्तिया निकाली हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित जानकारी हाईकोर्ट की वेबसाइट orissahighcourt.nic.in पर दिए गए नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं. बता दें कि कुल 35 पदों पर बहाली होनी हैं. इनमें से 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया 20 मई से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 18 जून 2024 है.
कौन कर सकता है अप्लाई
ओडिशा हाईकोर्ट में जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर बहाली के लिए कोई भी स्नातक अप्लाई कर सकता है. इसके अलावा अभ्यर्थी को 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से शॉर्टहैंड आती हो. इसके अलावा 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग आती हो. साथ ही कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान हो.
कितनी होनी चाहिए उम्र
ओडिशा हाईकोर्ट में इन पदों पर अप्लाई के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गिनती 14 मई 2024 से की जाएगी. ध्यान दें अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं, तो आपको उम्र में नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
क्या आप भी गर्मियों में अपने फोन से कर रहे हैं ये गलतियां, तो बर्बाद हो सकती है बैटरी