खोए हुए स्विचऑफ स्मार्टफोन की तलाश करने की लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, जानिए कैसे

आजकल बिना स्मार्टफोन के एक मिनट भी काटना मानों नामुकिन सा है यह एक ऐसा डिवाइस बना चुका है जो अब लोगों की जिंदगी मुख्य हिस्सा है स्मार्टफोन की मदद से लोग घर बैठे ही सारे काम ऑनलाइन कर पाते हैं। ये डिवाइस लगभग बहुत ही किमती बन चुका है, इसे संभालना भी जरूरी होता जा रहा है। अब जब ये स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाता है तो और फोन खोने के दौरान फोन बंद मतलब स्विच ऑफ हो या फिर किसी ने फोन को बंद कर दें तो आप मोबाइल को खोज नही सकते है इस में आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है। लेकिन अब ऐसा अनाही होगा क्योंकि एक खास फीचर की मदद से एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को आसानी से तलाश किया जा सकता है,

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो और वो भी मोबाइल स्विच ऑफ होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। गूगल के एक खास फाइंड माय डिवाइस फीचर की मदद से आसानी से आप अपने फोन को खोज जा सकता है। फोन स्विच हो गया है या स्विच ऑफ कर दिया है, तो भी आप अपने फोन की  लोकेशन का पता लगा सकते हैं। अभी ये  फीचर अमेरिका और कनाडा में ही उपलब्ध कराया गया है,

एंड्रॉयड फोन 

  • एंड्रॉयड फोन जिनके पास हैं तो उनको सबसे पहले फाइंड माय डिवाइस की website पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां account से login करना होगा, जो आपके चोरी हुए फोन में था।
  • फिर आपको login account की सूची मिल जाएगी, जिनसे भी आपने login किया है।
  • इसके बाद आप अपने फोन की आखिरी location की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आईफोन

  • जो आईफोन यूजर्स है उनको अपने फोन में find my device feature को on करना होगा।
  • अपने फोन की setting में जाकर अपने नाम पर जाकर फाइंड माय पर click करना होगा।
  • आपका device कब offline हुआ था, इसके लिए आपको फाइंड माय के network पर जाना होगा।
  • इस फीचर का फायदा उठाने के लिए अब आपके phone की location on होनी जरूरी है।
  • इसके बाद आपको दूसरे device की सहायता से खोए फोन को ढूंढने के लिए उस account पर click करना होगा।
  • यहां से आप चाहे तो आप अपने device की location को map पर भी देख सकते हैं। साथ ही फोन को lock भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:Voter Helpline एप की मदद से घर बैठे डिलीवर होगा प्लास्टिक वोटर कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस