Voter Helpline एप की मदद से घर बैठे डिलीवर होगा प्लास्टिक वोटर कार्ड, जानिए पूरा प्रोसेस

पूरे देश की बात करें तो चुनावी त्योहार है जगह मनाया जा रहा है सभी जगह ही देश में चुनाव का माहौल छाया हुआ है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जगह जोर शोर तैयारी हो रही हैं। कुछ राज्यों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ राज्यों में वोटिंग की प्रक्रिया अभी बाकी है। मतदाता भी अपनी पूरी तैयारी के साथ मतदान देने जा रहे हैं। अब बात करते है वोटर कार्ड की पुराने पुराना लेमिनेशन वाला वोटर कार्ड तो आपको मिल ही जायेगा और शायद ज्यादातर लोगों के पास वो दिख भी जाएगा, यदि आपके पास भी ऐसा ही कार्ड है  हम आपको प्लास्टिक कार्ड मतलब पीवीसी कार्ड को बनाने का तरीका बताने जा रहे है, आप बिना कहीं जाए ही सिर्फ फोन से अपना पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते है ये आपके घर पर ही डिलीवर हो जाएगा।

इसके लिए आपको अपने फोन के गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर Voter Helpline app को download करना है यहां न्यू registration में जाकर आपको मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा और इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा, यहां पर आपको वोटर रेजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाना है। यहां पर आपको फॉर्म 8 पर चुनना है

यहां पर आपको अपना वोटर कार्ड नंबर डालना है और उसे सर्च करें। उसके बाद reprint voter card विदआउट के option पर click करें।  री-प्रिंट की वजह का कारण सेलेक्ट करने के बाद  दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें कि खराब हो गया या जल गया।

यह पर आपको जानकारी भरनी है फीर फॉर्म को submit कर दें। इसके बाद आपको एक acknowledge number मिलेगा जिससे आप अपनी request को track कर सकेंगे। इसके बाद आपके घर पर वीपीसी वोटर कार्ड deliver हो जाएगा। लैपटॉप  से करने के लिए https://voters.eci.gov.in पर जाकर पीवीसी कार्ड बनवा सकते हैं।

यह भी पढ़े:ऑनलाइन एसी खरीदनें से पहले बरतें ये सावधानियां