अब बिना रुकावट के इंवर्टर से चला सकेंगे कूलर, फ्रिज और एसी, जानिए

गर्मी जैसे-जैसे अपने चरम पर बढ़ रही है, वैसे-वैसे शहरों में बिजली की कटौती भी बढ़ती जा रही है. बिना बिजली के घरों में लगे हुए AC और कूलर किसी भी काम के नहीं रहते हैं. अगर आप भी कुछ इसी तरीके से बिजली कटौती से परेशान हैं और इसका समाधान खोज रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसे इन्वर्टर की जानकारी लेकर आए हैं, जो पंखा, कूलर, एसी और फ्रिज को चला सकता है.

दरअसल हाल ही में टेक कंपनी देवू ने बिजली कटौती से निपटने के लिए पावरफुल इन्वर्टर की सीरीज पेश की है. ये इन्वर्टर 500 वाट से शुरू होकर 10 किलोवाट तक की रेंज में आते हैं. यहां हम आपको इन इन्वर्टर की सभी जानकारी दे रहे हैं, जिसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार देवू का इन्वर्टर खरीद सकते हैं.

देवू इन्वर्टर में दी लिथियम बैटरी

देवू ने इन्वर्टर की बैटरी में आने वाली समस्याओ को ध्यान में रखकर और इन्वर्टर की पावर बढ़ाने के लिए लिथियम बैटरी के साथ इन्वर्टर लॉन्च किए हैं. लिथियम बैटरी में एसिड लीकेज की प्रॉब्लम नहीं आती. इसके साथ ही इस बैटरी में अच्छा-खासा बैटरी बैकअप मिलता. देवू इनवर्टर आधुनिक उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. इनवर्टर में बिल्ट इन मैकेनिज्म के साथ पूरी पांच साल की वॉरंटी मिलती है. इसकी बैटरी की लाइफ प्रभावशाली रूप से 15 साल होती है. ये यूजर्स को मानसिक सुकून देने के साथ आने वाले कई सालों तक लगातार बिना रुके पावर सप्लाई देता है.

देवू लिथियम बैटरी इन्वर्टर की प्राइस

देवू के मेंटेनेंस फ्री लिथियम इनवर्टर को अब आप कम कीमत के आकर्षक ऑफर में खरीद सकते हैं, जिसमें अधिक पारदर्शिता के साथ इसमें जीएसटी भी जोड़ा गया. 0.5 KV के इनवर्टर का मॉडल 31,274 रुपये का है. 1.0 KV के मॉडल का दाम 50,229 रुपये रखा गया है. 2.0 KV के के मॉडल के इनवर्टर का दाम 74,871 रुपये हैं. 3.0 KV के मॉडल के इनवर्टर की कीमत 1,51,639 रुपये रखी गई है. 5.0 KV मॉडल के इनवर्टर का दाम 2,89,480 रुपये हैं, जबकि 10 KV मॉडल का इनर्टवर 5,23,938 रुपये का है.

यह भी पढ़े:

गर्मियों में क्या आपका भी लैपटॉप हो रहा है ओवरहीट, तो बरतें ये सावधानी