आज दुनिया भर में जिधर देखो उधर हर चीज डिजिटल ही होती जा रही है इससे हमारी सुविधा तो बढ़ जिया है घर बैठे ही आप बहुत से काम कर सकते है। डिजिटल युग में हर चीज को ही ऑनलाइन कर दिया गया है भारतीय रेलवे ने भी इसके लिए अब सुविधाएं उपलाभ करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी ट्रेन से आए दिन इधर उधर सफर करते रहते है तो ये जनाकरी आपके लिए लाभकारी हो सकता है हम आपको बता रहे है अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम जिसे यूटीएस एप के नाम से भी पहचाना जाता है इस के जरिए यात्री आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते है यूटीएस एप से कैसे बुक करें ट्रेन की टिकट
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यूटीएस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।इसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, जन्म की तारीख, जेंडर जैसी ये सभी जरूरी जानकारी भर दीजिए इस के बाद आप अपना अकाउंट इस app पर बना सकते है।
अब आपका यूटीएस में रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है इसके बाद यूजर के पास लॉगइन से जुड़ी सभी जानकारी मैसेज के माध्यम से आप तक पहुंच जाएगी।इसमें जो भी यात्री है उसको शून्य राशि के साथ ही आर-वॉलेट की सुविधा मिलती है जैसा की आप वहा देख सकंगे।
जब आप एप के होमपेज पर जाएंगे तो वहा पर आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे। लेकिन यहां पर यूजर्स को टिकट बुकिंग के लिए नॉर्मल टिकट बुकिंग पर जाना है। इसके बाद आपको यहां पर दो विकल्प नजर आएंगे जिसमे से पहला विकल्प बुक एंड ट्रैवल और दूसरा विकल्प बुक और प्रिंट का दिखाई देगा। अगर आप पेपरलेस ट्रांजैक्शन करना चाहते है तो हैं तो आप अपने फोन का जीपीएस ऑन करके रखना होगा लेकिन पेपर मोड के लिए यूजर्स को जीपीएस ऑन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद यूजर को यात्रा शुरू करने के लिए सभी जानकारी जैसे स्टेशन का नाम और यात्रा खत्म होने वाले स्टेशन का नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद आप पेमेंट पेज पर पहुंच जाएंगे एप में पेमेंट करने के लिए आर वॉलेट के साथ ही बहुत सारे अन्य ऑनलाइन पेमेंट के भी विकल्प खुले है। अपना पेमेंट मध्यम पर सिलेक्ट करें के बाद टिकट तैयार हो जाती है। और आपका टिकट बुक हो जाता है।