घंटो इंतजार के बाद हमें DTC बसों की टिकट मिलती थी लेकिन अब इंतजार खत्म है और घर बैठे ही अब आप भी दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बसों में टिकट बुक करा सकते है। कुछ लोग प्रतिदिन सागर करते ही है इसको सुलभ और आसान बनाने के लिए अब आप घर पर बैठकर ही टिकट बुक करा सकते है। अब टिकट लेने के लिए आपको लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp ने टेक्नोलॉजी को और बढ़ते हुए एक नया फीचर इनबिल्ट किया है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही आप सीधे ऐप से ही बस का टिकट बुक कर सकते हैं। रोजाना बसों में सफर करने वाले जो टिकट की धक्का मुक्की का प्रतिदिन हिस्सा बनते थे ये उनके लिए खुखबरी से कम नहीं है। WhatsApp ने इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ भी ऐसा काम किया था को आता होगा की मेट्रो टिकट भी बुक कर सकते हैं।
आपको बता दे की WhatsApp ने इस बार DTC बसों के लिए क्यूआर टिकटिंग की सुविधा की सर्विस शुरू की है।कुछ आसान सा तरीका है जिसमे सिर्फ आपको व्हाट्सएप से DTC टिकट बुक करने के लिए आपको इस नंबर +91-8744073223 को ane smartphone में सेव करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर व्हाट्सएप में Hi का मैसेज टाइप करके भेजना होगा।
अपनी बहा का चुनाव यह पर आपको आगे बढ़ाएगा भाषा पूछी जाएगी यह पर आपको भाषा चुनने के बाद टिकट बुक करने का विकल्प मिलेगा और टिकट डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे। यदि आप टिकट को बुक करना चाहते हैं तो आपको बुक वाले विकल्प पर टैप करना होगा। जैसे ही आप अपनी प्रतिक्रिया देंगे तुरंत ही इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगा इस लिंक पर क्लिक करते ही आप यह से दूसरी साइट पर पहुंचगे जहां से आप टिकट बुक कर सकेंगे। अगर आप चाहे तो टिकट बुक करने से पहले एसी और नॉन एसी बस का भी चयन कर सकते हैं। इसमें एक बार में आप अधिकतम 6 टिकट तक बुक कर सकते हैं और अपने यूपीआई के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।