अब AC में गैस खत्म होने के नाम पर मैकेनिक नहीं बना पाएंगे आपको बेवकूफ

गर्मी की शुरुआत हो गई हैं और लोगों ने AC चलाना भी शुरू कर दिया हैं. कुछ लोग AC चलाने से पहले AC को रिपेयर कराने के लिए मैकेनिक को भी बुला रहे हैं. अगर आपने भी AC चेक कराने के लिए मैकेनिक को बुलाया है और उसने AC देखकर मोटा बिल आपके हाथ में पकड़ा दिया है तो आप भी सावधान हो जाएं.

जैसे-जैसे गर्मी की शुरुआत होती है AC के मैकेनिक की भी डिमांड बढ़ने लगती है. कई बार आप अपने घर पर AC चेक कराने के लिए बुलाते हैं और वो आपको AC में गैस लीक होने की समस्या बता देंते हैं. इससे आपको ज्यादा पैसे का झटका लग जाता है. लेकिन कई बार ऐसा हो सकता है कि मैकेनिक आपको बेवकूफ बना कर मोटा पैसा बनाने की फ़िराक में रहता है।असल में ये केवल पैसे कमाने का तरीका होता है.

नॉर्मली AC में गैस डलवाने में 2 से 3 हजार का खर्चा आता है. तो आइये जानते है कि आप अपने एसी में कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके एसी में असल में गैस लीक हो रही है या नहीं.

AC को खुद से ऐसे करें चेक :-

आपके AC में गैस लीक की समस्या है या नहीं ये आप घर में खुद से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले कूलिंग कंडेंसर चेक करना होगा, AC चलाएं और उसके बाद कूलिंग कॉयल भी चेक करें. अगर एसी की कूलिंग कॉयल में बर्फ नहीं जमी है तो ऐसे में हो सकता है कि आपके AC की गैस नहीं निकली है.

AC में गैस का प्रेशर ऐसे करे चेक :-

एसी में लगभग कितना गैस प्रेशर होना चाहिए? ये जानने से पहले हम ये जानते हैं कि एसी में कितने प्रकार की गैस होती हैं. AC में दो प्रकार की गैस होती है इसमें R32 और R410 शामिल है. आजकल ज्यादातर AC में R32 गैस ही देखने को मिलती है. ये गैस ओजोन लेयर के खतरनाक नहीं होती है. ऐसे में अगर ये लीक भी होती है तो इससे एनवायरनमेंट को नुकसान नहीं होता है. अगर आपको मैकेनिक कहता है कि आपके AC की गैस लीक हो रही है तो आप इसे गेज के द्वारा भी चेक करवा सकते हैं.

गेज कंप्रेसर को वॉल में लगाया जाता है और इससे गैस का प्रेशर चेक हो जाता है. अगर Inverter AC की बात करें तो इसमें गैस का प्रेशर 150 नॉर्मल होता है. अगर आपके एसी में इतना प्रेशर है तो आपको गैस रिफिल करवाने की जरूरत नहीं है. नॉर्मल AC में गैस का प्रेशर 60 से 80 के बीच में है तो ये एसी ठीक है.

ऐसे पता चलेगा AC में गैस है या नहीं :-

गैस कम होने का पता करने का सबसे आसान तरीका कूलिंग चेक करना है. अगर आपके एसी में कूलिंग नहीं है तो हो सकता है कि इसमें गैस कम है या फिर खत्म हो गई है.

अगर AC में बबलिंग की आवाज आ रही है तो आपके एसी में गैस कम है या खत्म हो चुकी है.

AC रूम की ह्यूमिडिटी को कम करता है. लेकिन जब एसी सही से कूलिंग नहीं देता है तो रूम में ह्यूमिडिटी कम नहीं हो पाती है. ये तभी होता है जब एसी में गैस कम हो.

एसी में लगे कंप्रेसर से गैस कम या गैस खत्म होने का पता लगा सकते हैं, दरअसल कंप्रेसर रूम टेंपरेचर के हिसाब से ऑन-ऑफ होता रहता है. लेकिन अगर आपका कंप्रेसर पहले के मुकाबले काफी देर में ऑन-ऑफ हो रहा है तो हो सकता है कि एसी में गैस खत्म हो गई है.

यह भी पढ़े:

आम खाना भी हो सकता है नुकसानदायक, जानिए कैसे