नीतीश कुमार की फिसली जुबान, कहा…हम तो चाहते है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें

बिहार के CM नीतीश कुमार की आज रविवार 26 मई को एक बार फिर चुनावी सभा में जुबान फिसल गई उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई, मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने जब उन्हें याद दिलाया तो नीतीश ने अपनी गलती सुधार ली. इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव के शासन काल की जमकर आलोचना की और उनके शासनकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया.

CM नीतीश कुमार लगातार अपने चुनावी भाषणों में फिसलन भरी जुबान का शिकार हो रहे हैं. आए दिन उनकी जुबान फिसल रही है. आज रविवार 26 मई को एक बार फिर चुनावी सभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे. दरअसल, नीतीश कुमार आज पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में थे. यहां एनडीए प्रत्याशी और बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण के दौरान लोगों से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 से ज्यादा सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने को कहा.

CM नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम बिहार की सभी 40 सीटें और देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतना चाहते हैं. और आदरणीय नरेंद्र मोदी जी फिर से मुख्यमंत्री बनें. देश विकसित हो, बिहार विकसित हो, समृद्ध हो. सीएम नीतीश के ऐसा कहने पर एक बार तो लोग चौंक गये. जब वहां मौजूद अन्य नेताओं ने सीएम को इस बारे में याद दिलाया तो उन्होंने सुधार करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे.

आज रविवार 26 मई को रैली के दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव और राजद पर जमकर हमला बोला। नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार कैसा था, ये सब लोग जानते हैं। उस समय शाम होते ही कोई डर की वजह से अपने घर से निकलने की हिम्मत नहीं करता था। काफी झगड़े होते थे, स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल थी। सड़कों की हालत जर्जर थी। सत्ता में रहते हुए उन लोगों ने कोई काम नहीं किया। सीएम ने कहा कि अब बिहार में हिंदू-मुस्लिम के झगड़े नहीं होते हैं। बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हुआ है।

इससे पहले भी नीतीश कुमार की जुबान कई बार फिसल चुकी है। इसके पहले 19 मई को वैशाली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था कि हम चाहते हैं बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हो और देश भर में हमारा गठबंधन चार हजार सीटों पर जीत हासिल करे।

7 अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान भी नीतीश ने अपने भाषण में एनडीए के चार हजार से ज्यादा सांसदों के जीतने की बात कही थी। बार-बार जुबान फिसलने से सीएम नीतीश की खूब किरकिरी भी होती रही है।

यह भी पढ़ें:

टॉफी दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म