Maruti Suzuki की ओर से New Swift 2024 लॉन्‍च की , जानिए फीचर्स और कीमत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki द्वारा New Swift 2024 लॉन्च कर दी गई है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट में कंपनी किस तरह के फीचर्स दे रही है? इसे कितने वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है? स्विफ्ट 2024 में मिलने वाला इंजन कितना पावरफुल है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आईये आज जानते है

नई पीढ़ी की New Swift को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि मारुति की ओर से स्विफ्ट 2024 को किस कीमत पर और फीचर्स के साथ खरीदा जा सकता है।मारुति ने स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई स्विफ्ट में कंपनी ने कई अहम बदलाव किए हैं। जिसे गाड़ी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक देखा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी पेश किए गए हैं।

बता दे की मारुति ने पुरानी स्विफ्ट के डिजाइन को और बेहतर करते हुए नई स्विफ्ट को पेश किया है। इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं, जिससे इसे नया लुक मिलता है। गाड़ी के फ्रंट बंपर, लाइट्स, ग्रिल को बदला गया है। इसके बोनट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा गाड़ी के रियर में भी टेल लाइट्स को बेहतर किया गया है। साइड प्रोफाइल में सी पिलर पर डोर हैंडल को हटाकर पारंपरिक जगह पर फिर से दिया गया है।

कंपनी की ओर से Swift 2024 के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। नई स्विफ्ट अब पहले से ज्‍यादा बेहतरीन इंटीरियर के साथ आई है। इसके डैशबोर्ड, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एसी वेंट्स और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर में कई बदलाव किए गए हैं।नई Swift 2024 में कंपनी ने जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। 1197 सीसी के नए जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से इसे 81.6 पीएस की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।Swift 2024 को भी 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। गाड़ी में नई तकनीक के साथ नए इंजन को देने का फायदा यह हुआ है कि इसके एवरेज में भी बढ़ोतरी हो गई है। अब नई स्विफ्ट को एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

मारुति की ओर से नई स्विफ्ट 2024 को पांच वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 6.49 लाख रुपये से होती है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 9.64 लाख रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें:

सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही Sunny Deol की ‘बॉर्डर 2’