‘ना बूढ़ा हुआ हूं..ना रिटायर हुआ हूं..अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’ – बृजभूषण शरण सिंह

कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं. ना तो मैं बूढा हुआ हूं और ना रिटायर हुआ हूं. वचन देता हूं कि पहले जितना आपके बीच में रहता था उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख-दुख में शामिल होऊंगा.आपको डबल सांसद मिलेगा.

यूपी की कैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुनाव-प्रचार की कमान खुद संभाल रखी है. इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिन कर्नलगंज में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि मैं अभी रिटायर नहीं होने वाला. दोगुनी ताकत के साथ आपके लिए काम करूंगा. क्योंकि, अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. आपके सुख-दुख में शामिल होऊंगा.आपको डबल सांसद मिलेगा. हालांकि,भाजपा ने इस बार कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को दिया है. पहलवानों के आरोपों पर बोलते हुए बृजभूषण ने कहा कि जब मैंने मिजोरम, नागालैंड, बिहार, बंगाल के रेसलर्स के हित में काम करना शुरू किया तो कुछ लोगों की नजरों में चढ़ गया. मैंने कमजोर प्रांत के खिलाड़ियों को संरक्षण प्रदान करना शुरू किया, उसी दिन से ये लोग मेरे विरोधी हो गए. ये सब मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये महीने पाते थे. कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ है जो डेढ़ लाख रुपये मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये महीने पाते थे.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह नेआगे कहा कि कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ है जो डेढ़ लाख रुपये मेरे हाथ से ना लिया हो. लेकिन सब एहसान धरा का धरा रह गया. इसीलिए तो नगर-नगर बदनाम हो गए.बृजभूषण ने आगे कहा कि आज जो मेरा विरोध कर रहे हैं वह इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मैं कमजोर का साथी हूं. नरसिंह यादव 5 साल पहले जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाईकिया था, वह जीत करके आया तो इन लोगों ने कहा हमारा ट्रायल कराइए, ट्रायल करने की परंपरा नहीं थी, हमने कहा ट्रायल नहीं करेंगे, वहीं से मेरा विरोध रू हुआ. क्योंकि, नरसिंह बनारस का रहने वाला है और गरीब परिवार का था. उसका हक ये लोग मारना चाहते थे. हमने मना कर दिया था. तब इन लोगों ने उसके खाने में धोखे से नशीला पदार्थ मिलाया, ताकि वो क्वालिफ़ाई न कर पाए.

कैसरगंज में चुनाव को लेकर बृजभूषण ने कहा कि कैसरगंज की जनता गुस्से में है. मैं डेढ़ साल से षड्यंत्र का शिकार हो रहा हूं उससे बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या मंडल में गुस्सा हैं. लोग अपना गुस्सा करण को वोट देकर निकालेंगे. अपने सियासी भविष्य के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि वही होगा जो राम चाहेंगे. 6 बार मैं सांसद रहा. 1 बार मेरी पत्नी. मेरा एक बेटा विधायक है.दूसरा सांसद होगा. मैं जनता की सेवा करूंगा.

यह भी पढ़ें:

स्कूल के गटर में मिला 3 साल के बच्चे का शव, परिजनों ने लगाया संचालक पर हत्या का आरोप