नीट यूजी परीक्षा का सिलेबस जारी, मई में होगी परीक्षा

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। अगले साल आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) की ओर से आधिकारिक वेबसाइट https://nmc.org.in/ पर जारी किया गया है।

अब ऐसे में, जो स्टूडेंट्स नीट यूजी की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, वे पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि, कई बार कोशिश करने के बाद भी फिलहाल वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें वेबसाइट ओपन होते ही पाठ्यक्रम चेक कर सकें।

NMC ने इस संबंध में जारी सूचना में कहा है कि पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे NEET 2024 की तैयारी और स्टडी मैटेरियल तैयार करने के लिए इसी पाठ्यक्रम का यूज करें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 5 मई, 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate) का आयोजन किया जाएगा।

उम्मीद है कि एनटीए जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर देगा। इसके बाद नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक बार NEET UG 2024 पंजीकरण फॉर्म जारी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सूचना जारी होने के बाद उसे ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।