NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। NEET UG परीक्षा 05 मई 2024 से होनी है.नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in से नीट एग्जाम सिटी स्लिप 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए नीट यूजी परीक्षा कब होगी और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर दी है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. इसके लिए देश-विदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नीट यूजी परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. 12वीं के बाद होने वाले इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को पास करके ही देश के नामी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस प्रोग्राम में दाखिला मिल सकता है.
बता दे की एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in और exams.nta.ac.in/NEET पर नीट परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक किए जा सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा पास किए बिना देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल पाना मुमकिन नहीं है. इसलिए नीट परीक्षा की तैयारी बहुत सावधानी से की जानी चाहिए. उसमें कोई कोताही न बरतें. जानिए नीट 2024 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
नीट यूजी परीक्षा 5 मई, 2024 को भारत और विदेशों में स्थित 568 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी एनटीए ने स्टूडेंट्स को उनके पहले चुने हुए शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने की कोशिश की है. नीट यूजी हॉल टिकट शहर सूचना पर्ची जारी होने के बाद रिलीज किए जाते हैं. माना जा रहा है कि एनटीए नीट एडमिट कार्ड 2024 अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर दी है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. इसके लिए देश-विदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नीट यूजी परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. 12वीं के बाद होने वाले इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को पास करके ही देश के नामी मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस प्रोग्राम में दाखिला मिल सकता है.
NEET UG परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड: NEET UG परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके NEET UG 2024 परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं-
1- नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध शहर स्लिप हाइपरलिंक को सेलेक्ट करें.
3- लॉग इन करने के लिए वहां मांगी गई जानकारी एंटर करें.
4- अब आप नीट एग्जाम सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं.
5- फ्यूचर रेफरेंस के लिए नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
नीट शहर आवंटन पर्ची में चेक करें ये डिटेल्स
नीट शहर आवंटन पर्ची डाउनलोड करते ही उसमें निम्नलिखित डिटेल्स चेक कर लें-
1- आवेदन क्रमांक
2- उम्मीदवार का नाम
3- पिता का नाम
4- श्रेणी
5- लिंग
6- स्क्राइब की आवश्यकता (यदि है तो)
7- नीट 2024 प्रश्नपत्र का माध्यम
8- परीक्षा की तिथि
9- परीक्षा का शहर
10- परीक्षा का राज्य
11- परीक्षा का समय
यदि NEET UG 2024 परीक्षा सिटी स्लिप में उल्लिखित विवरण में कोई गलती है, तो इसे सुधारा जा सकता है। मान लीजिए, यदि NEET UG सिटी स्लिप पर उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर जैसे विवरण का उल्लेख नहीं किया गया है, तो उम्मीदवार को तुरंत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एनटीए हेल्पडेस्क से संपर्क करना चाहिए। एनटीए के मुताबिक, ऐसे में आवेदक अपने एडमिट कार्ड के जरिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा केंद्र में एंट्री ले सकते हैं।
NEET UG एडमिट कार्ड 2024: NEET UG एडमिट कार्ड 2024 कब जारी होगा?
NEET UG एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि एनटीए अप्रैल के आखिरी सप्ताह में नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड (NEET 2024 एडमिट कार्ड) neet.ntaonline.in पर जारी करेगा। ध्यान रखें कि बिना NEET UG एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जैसे ही NEET एडमिट कार्ड 2024 जारी हो, उसमें दर्ज विवरण ध्यान से जांच लें। कोई भी गलती होने पर उसे तुरंत सुधार लें.
यह भी पढ़ें:
जौ के आटे से बनाएं ये फेस मास्क, रंगत निखारने के साथ मिलेगा पोषण