गर्मियों में ऑयली त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी, दूर करती है ये 5 समस्याएं

क्या आपकी त्वचा भी तैलीय है? ऑयली स्किन वालों के लिए यह मौसम परेशानी का सबब बन जाता है। गर्मियों में बाहर निकलते ही चेहरे पर ऑयल दिखने लगता है। गर्मी के मौसम में ऑयली त्वचा वाले लोगों को सामान्य त्वचा वाले लोगों की तुलना में अपनी त्वचा का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है।इस मौसम में त्वचा में मौजूद तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं। इससे धूल-मिट्टी के कण त्वचा पर चिपकने लगते हैं। इससे त्वचा में संक्रमण हो जाता है। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो गर्मियों के दौरान एलर्जी, रैशेज, जलन, मुंहासे जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।अगर आप गर्मियों में ऑयली त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। मुल्तानी मिट्टी में सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम आदि धातुओं के अणु होते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से गंदगी हटाने में मदद करती है।मुल्‍तानी म‍िट्टी की तासीर ठंडी होती है। यह त्‍वचा को गर्मी में ठंडक पहुंचाने का काम करता है। पुराने जमाने में भी दादी-नानी मुल्‍तानी म‍िट्टी लगाने की सलाह द‍िया करती थीं। आइए जानते हैं गर्मी में ऑयली स्‍क‍िन के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी के अन्‍य फायदे।

चेहरे के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी के फायदे-

1. मुंहासे कम हो जाएंगे- मुल्‍तानी म‍िट्टी लगाने से ऑयली स्‍क‍िन में होने वाले मुंहासों की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है। मुल्‍तानी म‍िट्टी, अत‍िर‍िक्‍त ऑयल को सोखने का काम करती है। सनबर्न का इलाज करने के ल‍िए भी मुल्‍तानी म‍िट्टी को त्‍वचा पर लगा सकते हैं। मुल्‍तानी मिट्टी लगाने से एज‍िंग साइन्‍स जैसे झुर्र‍ि‍यों से भी न‍िजात म‍िलता है।

2. ऑयल कंट्रोल होगा- ज‍िन लोगों की ऑयली स्‍क‍िन होती है, उन्‍हें मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल करके ऑयल कंट्रोल करने में मदद मलती है। ज्‍यादा तेल न‍िकलने के कारण रोम छ‍िद्र ब्‍लॉक हो जाते हैं। रोम छ‍िद्र ब्‍लॉक होने के कारण, त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन होने लगता है।

3. दाग-धब्‍बों से छुटकारा म‍िलेगा-

एक्‍ने के कारण त्‍वचा पर दाग-धब्‍बे बढ़ जाते हैं। इन्‍हें कम करने के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। मुल्‍तानी म‍िट्टी लगाने से त्‍वचा को नमी म‍िलती है। इसे लगाने से त्‍वचा में कसाव भी बढ़ता है।

4. ब्लैकहेड्स-वाइटहेड्स नहीं होंगे- जब त्‍वचा के पोर्स में ऑयल जमा होने लगता है, तो इस पर गंदगी आसानी से च‍िपक जाती है। गंदगी के कारण काले धब्‍बे पड़ने लगते हैं। इन धब्‍बों को ब्लैकहेड्स कहते हैं। मुल्‍तानी म‍िट्टी लगाने से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्‍या दूर होती है। मुल्तानी मिट्टी के एक्सफोलिएटिंग गुणों के चलते, इससे त्‍वचा की अशुद्ध‍ियां दूर होती हैं।

5. चेहरे की गंदगी साफ होगी-  मुल्‍तानी म‍िट्टी लगाने से चेहरे की अशुद्ध‍ियां साफ होती हैं। त्‍वचा की रंगत में न‍िखार आता है। मुल्‍तानी म‍िट्टी, त्‍वचा के ल‍िए एक्‍सफोल‍िएटर की तरह काम करता है। चेहरे पर मुल्‍तानी म‍िट्टी का पैक लगाने से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद म‍िलती है।

मुल्‍तानी म‍िट्टी को चेहरे पर कैसे लगाएं?

ऑयली स्‍क‍िन पर मुल्‍तानी म‍िट्टी को फेसपैक की तरह लगा सकते हैं।

सामग्री: मुल्‍तानी म‍िट्टी, गुलाब जल या पानी

व‍िध‍ि:

  • चेहरे को साफ करके सुखा लें।
  • अब मुल्‍तानी म‍िट्टी और गुलाब जल को म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें।
  • पूरे चेहरे पर फेस पैक को लगा लें।
  • जब यह पैक सूख जाए, तो इसे पानी की मदद से धो लें।
  • इस फेस पैक को द‍िन में 1 से 2 बार लगा सकते हैं।
  • मुंहासों के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो इस पैक में हल्‍दी भी म‍िला लें।

गर्मी के दिनों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से तैलीय त्वचा, पिंपल्स, चेहरे की गंदगी, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आदि से राहत मिलती है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

यह भी पढ़ें:

डिलीवरी के बाद डार्क सर्कल कम करने के लिए इन 5 तेलों से करें मसाज