Motorola कंपनी अपने स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए काफी सुधार कर रही है, अब कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Edge 50 Ultra लॉन्च करेगी। यह शृंखला. इसे भारत में पेश किया जाने वाला है जो बेहद अच्छे फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ बाजार में उतरेगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. यह फोन 18 जून को लॉन्च होगा और Flipkart सहित अन्य प्लेटफार्मों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.आइए जानते हैं Motorola Edge 50 Ultra के बारे में डिटेल में…
कंपनी द्वारा जारी झलकियों के मुताबिक इस फोन के तीन मॉडल हो सकते हैं। इनमें से एक मॉडल असली लकड़ी के बैक के साथ आता है, जो काफी आश्चर्यजनक दिखता है। इससे यह भी पता चलता है कि यह डिवाइस काफी मजबूत हो सकती है, लेकिन इसकी असल ताकत तो फोन मिलने के बाद ही पता चलेगी। इस मॉडल का रंग हल्का सफेद है और इसके पीछे लकड़ी की बनावट है। किनारों पर सुनहरे रंग की धारियां हैं और पीछे मोटोरोला का लोगो भी नजर आ रहा है। तीनों कैमरे थोड़े उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल में रखे गए हैं। डिजाइन के बारे में ज़्यादा जानकारी तो भारत में लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगी.
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की डिस्प्ले
Edge 50 अल्ट्रा 6.7 इंच की सुपर HD+ pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 144Hz की स्मूथ रिफ्रेश रेट होगी और डिस्प्ले में गेमिंग के लिए 360Hz की टच रेट के साथ, एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट रहेगा। इसके अलावा स्क्रीन में 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेंगी यानी वास्तव में डिस्प्ले की क्वालिटी काफी बढ़िया होने वाली है।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की परफॉमेंस
50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 4nm फेब्रिकेशन्स वाला, ऑक्टा कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 मिलने की उम्मीद कर रहें है जिसका Antutu स्कोर लगभग 1.4 मिलियन के आस पास निकलकर आएगा, जिससे आप हाई सेटिंग पर गेम प्ले कर पायेंगे और यह 3.0 गीगाहर्टज की सीपीयू क्लॉक स्पीड रन करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 दिया जाएगा और तेज़ प्रोसेसिंग के लिए LPDDR5X रैम व UFS 4.0 स्टोरेज टाइप मिलता हैं।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा का कैमरा
मोटो का एज 50 अल्ट्रा ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें OIS के साथ, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो 4K UHD क्वॉलिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता हैं और ब्राइट फोटो कैप्चर करने में मदद करता है। वहीं सेकेंडरी 64MP का 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा।और 122 डिग्री पर फोटो लेने के लिए 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है और कैमरा में Moto AI के द्वारा, कुछ यूनीक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की बैटरी
इस स्मार्टफोन में आपको 4,500mAh की बैटरी लाइफ मिलेंगी, जिसमें पहली बार 125W की टर्बो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा, जो काफ़ी जल्दी फोन को पूरा चार्ज कर देगा और 50 वाट की वायरलेस टर्बो चार्जिंग भी मिल जाती हैं और कंपनी के अनुसार, बैटरी 30 घंटे तक का बैकअप प्रदान कर सकती है।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की बिल्ड क्वालिटी
मोटरोला के Edge 50 अल्ट्रा की बिल्ड क्वालिटी, वाकई में बहुत बढ़िया है जिसके बैक पार्ट में वूडन और इको लेदर का यूज किया है और 8.7mm एल्यूमिनियम के फ्रेम दिए हैं जिसमे बैक साइड भी गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिल जाती है इसके अलावा मोबाइल को डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करने के लिए IP68 की रेटिंग दी गई हैं।
Motorola Edge 50 Ultra के अन्य फीचर्स
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा जिसमें कंपनी ने 2 साल के ओएस और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा किया है और डिवाइस में Dolby Atmos के द्वारा, स्टीरियो स्पीकर आते है जिससे साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी मिलेंगी और फोन की सुरक्षा के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया है।आपको बता दे कि इसकी कनेक्टिविटी में वाई-फाई 7, NFC, ब्लूटूथ 5.4, GPS आदि भी मौजूद है। यह तीन प्रीमियम कलर फॉरेस्ट ग्रे, नॉर्डिक वुड और पीच फ्यूज में अवेलेबल होगा।
Motorola Edge 50 Ultra Launch Date in India
बता दें कि मोटो के एज 50 अल्ट्रा को ग्लोबल रूप से, अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था जिसको अब कंपनी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही हैं हालांकि अभी ऑफिशियल तरीके से, इसकी भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. यह फोन 18 जून को लॉन्च होगा
यह भी पढ़ें:
Realme Narzo N63 फोन पर डिस्काउंट ऑफर, सेल दोपहर 12 बजे से शुरू