50MP कैमरा, 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto Edge 40 Neo

जाने माने स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto Edge 40 Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन आज यानी 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च हुआ है।

बता दें कि कंपनी ने मई 2023 Edge 40 को लॉन्च किया था, जो Edge 40 सीरीज का पहला फोन है। वहीं Moto Edge 40 Neo सीरीज का दूसरा और किफायती फोन है। फीचर्स की बात करें तो इसमे 144Hz डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और 12GB रैम मिलता है।

Moto Edge 40 Neo की कीमत
कीमत की बात करें तो Moto Edge 40 Neo के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है।

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन डिवाइस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिससे इसकी कीमतें घटकर 20,999 रुपये और 22,999 रुपये हो जाएंगी। moto Edge 40 Neo तीन कलर ऑप्शन कैनेल बे, ब्लैक ब्यूटी और सूथिंग सी में खरीदा जा सकता है।

इस फोन को आप 28 सितंबर को शाम 7 बजे Flipkart, Motorola.in और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यहां आपको 1,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस ऑफर या 1,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल सकता है।

Moto Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- moto Edge 40 Neo में 6.55-इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमे 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
प्रोसेसर- स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जेड़ा गया है।
कैमरा- इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए इस डिवाइसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी- इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है। 15 मिनट चार्ज करने पर यह 0 से 50 प्रतिशत पहुंच जाता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन- moto Edge 40 Neo में USB टाइप- C पोर्ट, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, FNC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाई-फाई 6E मिलते हैं।

यह भी पढे –

 

संगीत सेरेमनी की पहली तस्वीर आई सामने, लहंगे में खूबसूरत लगीं परिणीति चोपड़ा तो सूट-बूट में राघव चड्ढा भी खूब जंचे