बच्चों को मोबाइल, टीवी से दूर रखने के लिए इन आदतों को अपनाने के लिए करें प्रेरित

आजकल बच्‍चों को फोन और टीवी से दूर रखना बेहद ही जरूरी हो गया है, कई पेरेंट्स ऐसे भी है जो बच्चों की इस जिद को पूरा कर देते है और कम उम्र में ही बच्चो को मोबाइल पकड़ा देते हैं और आदत लग जाने पर उसे छुडाने के लिए सख्‍ती करने लगते हैं. अब आपके घर का भी माहौल खराब हो जाता है, बच्‍चे की आदत लग जाने की वजह से ये बच्चे आपसे छिपछिप कर मोबाइल का इस्तेमाल करने लगते हैं. जरूरी है की आप उनको फ्री टाइम में इंगेज रखे क्योंकि अगर आप उन्हे बिजी नही रखेंगे तो बच्चे फोन और टीवी की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे, आइए यहां हम आपको बताते हैं कि आप बच्‍चों में मोबाइल की आदत को छुड़ाने के उपाय,

  • किताबें खाली समय को साथी होती है आपके लिए जरूरी है की उन्हे फ्री टाइम में बुक्स देकर बैठाए अपने बच्चों को पढ़ाई की किताबें दें ये जरूरी नहीं है कोई भी अच्छी स्टोरी बुक देकर आप उन्हे बिजी कर सकते है. इससे बच्चों में रीडिंग हैबिट डेवलप होती है और इमेजिनेशन को भी इंप्रूव करता है.
  • स्क्रीन टाइम के लिए आपको लिमिट तय करनी होगी बच्चों से एकदम से मोबाइल फोन छिन लेना सही नहीं होता है. बच्चे के मोबाइल के इस्तेमाल के समय को तय करे.
  • पहले तो हम फोन दिखाते है और बाद में बच्चों के हाथ में फोन देखते ही उसे छीन भी लेते हैं, ऐसा न करें. ये बच्चो को चिड़चिड़ा बना देता है. आराम से समय दे और उससे फोन लें.
  • हम सभी अपने बच्चे सुधारने में लगे रहते है , लेकिन खुद को सुधारने के लिए हम कुछ भी काम नहीं करते. बच्चे सिखाने से नहीं देख कर सीखते हैं. बच्चे मोबाइल फोन से दूर रहें, तो पहले आपको उनके सामने मोबाइल से दूरी बनानी होगी.
  • बच्चों को किसी हॉबी के लिए प्रेरित करें. आप उसे सिंगिंग, डांसिंग, स्विमिंग, पेंटिंग जैसी हॉबीज में एक्टिविटीज के साथ बिजी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:‎नीट यूजी की परीक्षा उत्तर कुंजी को लेकर क्या है नया अपडेट, यहां से जानिए