मजेदार जोक्स: सुबह की चाय के साथ पत्नी

सुबह की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी दवाईयां लेकर आई…
पत्नी (अपने पति से) – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
पति- नहीं मुझे बुखार नहीं है।
पत्नी- तो डाइजीन ले लो।
पति- नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
पत्नी- तो फिर पुदीनहरा ले लो।
पति- नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
पत्नी- लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
पति- अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है, मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
पत्नी- तो फटाफट उठो, सफाई के साथ बहुत काम करना है…!😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

एक बाबा किसी महफिल में गए,
वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे…
बाबा ने कहा- देखो हम फकीर लोग हैं,
हमारा मजाक न उड़ाएं
लोग खूब हंसे…
अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया,
वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ कर दो
बाबा ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले
सालों लाइट चली गई है,
कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है…😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

संता- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता।
बंता- हां, तो खर्चा देना बंद कर दे।
संता- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती…😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

लड़की से लड़का बोला- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है।
पीछे से एक बूढ़ा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक स्टूडेंट भगवान से बोला