संता पुरानी एल्बम देखकर बोला- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी- ये तेरे पापा हैं।
संता- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
संता का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश।
*************************************************************************************************
दिवाली के मौके पर गांव की एक लड़की घर से भाग गई
और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई
पिता ने गुस्से में पूछा- अब क्या लेने आई हो?
लड़की- अपने हिस्से की मिठाई खाने।
*************************************************************************************************
टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं?
पप्पू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में।
टीचर- दे थप्पड़ ही थप्पड़…
*************************************************************************************************
दो महिलाएं.. एक फंक्शन में गईं ।
वहां पहली महिला जिस भी जगह बैठने लगती तो..
दुसरी महिला उसकी बैठने की जगह को अपने दुपट्टे से साफ कर देती ।
तकरीबन पांच – दस बार ऐसा हुआ ।
तब किसी ने दूसरी महिला से पूछा कि,
“तू खुद की बजाय, इस औरत की जगह क्यों साफ कर रही है?”
तो वो महिला बोली, “क्या करूं बहन?”
ये मेरी जेठानी है ! और ये…
आज मेरी साड़ी पहन कर.. आई है।