कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद के संविधान बदलने संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह विचार बहुत खतरनाक है तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी और भी खतरनाक है।
श्री गांधी ने सोमवार को कहा, “भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी खतरनाक है। अब चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है।संविधान या संघविधान, सामाजिक न्याय या शोषण, धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता, नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आज़ादी या डर भरी चुप्पी, मोहब्बत या नफ़रत,विविधता या एकाधिकार, न्यायपूर्ण व्यवस्था या तानाशाही अन्याय।”
उन्होंने कहा, “आज़ादी के संघर्ष से मिली भारत की सबसे कीमती धरोहर, संविधान को बदलने का मतलब देश को गुलामी की ओर धकेलना है।आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला अब आपके हाथों में है।”