प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों के 107 पदक जीतने को ”ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया और कहा कि खिलाड़ियों के अटूट संकल्प तथा कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है।भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले एक पखवाड़े में अपनी कड़ी मेहनत से एशियाई खेलों में 107 पदकों के जादुई आंकड़े को छुआ।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”एशियाई खेलों में भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि! पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अद्भुत खिलाड़ी अब तक के सर्वाधिक 107 पदक लेकर आए हैं, जो पिछले 60 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन है।”
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक भावना और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है।मोदी ने कहा, ”उनकी जीत ने हमें यादगार क्षण दिए हैं, हमें प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।”
भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझोउ में 107 पदक के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया। खिलाड़ियों के जहन में यह आंकड़ा कम से कम 2026 में जापान के आइची-नागोया में होने वाले अगले खेलों तक जरूर रहेगा।भारत ने हांगझोउ में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीते हैं।