अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में देहरादून कालीदास रोड स्थित गौरी शंकर मन्दिर में आयोजित पवित्र अक्षत कलश यात्रा में प्रतिभाग किया। गौरी शंकर मन्दिर में पूजन के बाद कलश यात्रा रवाना हुई। यात्रा की अगुवाई सिर पर मिट्टी के कलश लेकर कर चल रही महिलाओं ने की।

मंत्री जोशी में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत के दर्शन पूजन कर भव्य अक्षत कलश पद यात्रा में भाग लिया और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। यह अक्षत कलश यात्रा देहरादून कालीदास रोड स्थित गौरी शंकर मन्दिर से प्रारंभ होकर भगवान महर्षि वाल्मीकि पथरियापीर होते हुए और कलश यात्रा बद्रीनाथ मंदिर तक जाएगी। पद यात्रा में बढ़ चढ़ कर क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया। अक्षत पूजन कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्रीराम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

मंत्री ने पद यात्रा में शामिल होकर पवित्र कलश के दर्शन कर भगवान राम का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज पूरा देश राममय हैं। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को विधिवत राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष डॉ बबीता सहोत्रा, सतेंद्र नाथ, भावना चौधरी,मयंक खंडूरी,विकास कठैला,राजेश राजौरिया,सरिता गौड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।