इन दिनों मीका सिंह दोस्ती की मिसाल बने हुए हैं. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि हर कोई कह रहा है, ‘दोस्त हो तो मीका सिंह जैसा’. जी हां हाल ही में दोस्ती की मिसाल बने मीका सिंह ने अपने दोस्त को उसके बर्थडे पर कुछ ऐसा गिफ्ट कर दिया जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल मीका के खास यार कंवलजीत सिंह का हाल ही में बर्थडे था. इसे देखते हुए मीका ने उन्हें गिफ्ट में मुंबई और दिल्ली में करोड़ों रुपए के दो बंगले दे दिए. ये खबर सामने आते ही मीका सिंह खूब तारीफें बटोर रहे हैं.
बेस्ट फ्रेंड को दे दिया ऐसा गिफ्ट कि हर कोई रह गया हैरान
मीका सिंह तक से सुर्खियों में बने हुए हैं जब से खबर आई है कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड कंवलजीत सिंह को गिफ्ट में मुंबई में और दिल्ली में 4-4 करोड़ के दो फ्लैट गिफ्ट किए हैं. इस खबर के सामने आते ही मीका सिंह खासी तारीफें बटोर रहे हैं.
पहले भी दे चुके हैं लग्जरी गिफ्ट
इससे पहले भी दोस्ती की मिसाल बने मीका ने अपने दोस्त को मर्सिडीज गिफ्ट की थी. जिसकी कीमत 80 लाख रुपए बताई गई थी. अब फिर एक लग्जरी गिफ्ट देकर मीका ने दुनिया को ये बता दिया है कि उनकी दोस्ती सबसे अलग है.
कितनी है मीका सिंह की नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह कुल 97 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. सिंगर दुनिया भर में लाइव कॉन्सर्ट को प्लेबैक सिंगिंग करके मोटी रकम कमाते हैं. वहीं मीका टीवी पर रियलिटी शोज से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. सिंगर एक गाने के लिए 15 लाख रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं. उनके सोलो एल्बम भी सुपरहिट साबित होते हैं. वहीं पार्टी, शादी और स्टेज प्रोग्राम के लिए मीका 30 से 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
यह भी पढे –