के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चुनाव 1 मई होना है. वर्ल्ड कप के टीम चयन से पहले IPL में अब बस एक ही मुकाबला होना बाकि रह गया है. IPL 2024 में मंगलवार को Lucknow Supergiants और Mumbai Indians का मैच है. यह मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान KL Rahul के लिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में आने का लास्ट मौका भी है, कि वे भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में अपनी जगह बना सके.
T20 क्रिकेट में KL Rahul का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय बना हुआ है. वे पावरप्ले में धीमी शुरुआत करते नजर आए हैं. हालांकि उन्होंने इस सत्र में कुछ सुधार भी किया है. अभी तक वे आईपीएल 2024 में 144 . 27 की औसत से 378 रन बना चुके हैं. ऋषभ पंत (160.60) और संजू सैमसन (161.08) का स्ट्राइक रेट राहुल से बेहतर है. Pant की जगह टी20 विश्व कप टीम में लगभग फिक्स हो चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Pant ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए आक्रामक पारियां खेलकर Sanju ने भी अपना दावा मजबूती से रखा है. ऐसे में KL Rahul को बहुत अच्छे से खेलना होगा ताकि उनकी टीम बड़ा स्कोर बना सके और वह भी अपनी जगह मजबूत कर सके.
लखनऊ सुपरजायंट्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से गिराया था. अब क्विंटोन डिकॉक, मार्कस स्टॉइनिस और निकलस पूरन पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. उनके सामने मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण है जिसे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने रविवार को मैदान के चारों ओर धुना था. युवा जैक फ्रेसर मैक्गर्क के स्ट्रोक्स का मुंबई के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज ने भी पहले ओवर में दे 19 रन डाले थे. ल्यूक वुड और हार्दिक पंड्या तो काफी महंगे साबित हुए थे.
मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में नौंवे स्थान पर है. आईपीएल प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह बनाये रखने के लिए उसे सारे मैच जीतने होंगे. भारतीय कप्तान Rohit Sharma और टी20 में नंबर एक बल्लेबाज Suryakumar Yadav से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी. इस सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे हार्दिक को विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमार जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, ल्यूक वुड, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, विष्णु विनोद.
यह भी पढ़ें:
कही आप भी तो नहीं करते सैंडविच मशीन को पानी से साफ करने की गलती, लग सकता है बड़ा झटका