नोएडा में कुणाल शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार हरियाणा की रहने वाली लेडी डॉन को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार ने बताया कि लेडी डॉन तन्वी गुरुग्राम में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. हिमांशु उसका दोस्त है. जब हिमांशु ने तन्वी को बताया कि उसका कुणाल से पैसों को लेकर विवाद चल रहा है उसके बाद तन्वी भी कुणाल हत्याकांड में हिमांशु का साथ देने को तैयार हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के ग्रेटर नोएडा में हुए कुणाल शर्मा मर्डर केस में गिरफ्तार लेडी डॉन के बारे में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने बताया कि लेडी डॉन तन्वी हरियाणा की रहने वाली है. गुरुग्राम में रहकर वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. हिमांशु उसका दोस्त है. हिमांशु ने जब तन्वी को बताया कि उसका पैसों को लेकर कुणाल से विवाद चल रहा है और कुणाल ने उसे गाली भी दी है. इसके बाद तन्वी ने भी हिमांशु को कुणाल हत्याकांड में साथ देने के लिए हामी भर दी. हिमांशु के कहने पर ही वो हत्याकांड में शामिल हुई. वही सबसे पहले कुणाल के पास गई थी. उसे होटल से अपने साथ लेकर गई थी. जिसके बाद कुणाल का अपहरण कर लिया गया. आरोपियों को वेब सीरीज देखने का आइडिया भी तन्वी ने ही दिया था.
हिमांशु, मनोज (कुणाल का मौसा) और कुनाल भाटी…इन चारों के साथ मिलकर तन्वी ने हत्याकांड को कैसे अंजाम देना है, इसे लेकर प्लान बनाया. उसी ने उन्हें नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज HIT देखने के लिए कहा. बताया कि इसमें कत्ल को अंजाम देकर कैसे बचा जाए, इसके बारे में पता चलेगा. चारों ने फिर एक महीने तक HIT वेब सीरीज समेत कई और भी क्राइम की सीरीज देखीं. उसके बाद उन्होंने कुणाल की हत्या का प्लान रेडी किया.
बता दे की 1 मई को तन्वी ही सबसे पहले कुणाल के पास गई थी. होटल से उसे अपने साथ लेकर आई. फिर मनोज (कुणाल का मौसा), हिमांशु और कुनाल ने कुणाल का अपहरण कर लिया. कुणाल शोर न मचाए, इसके लिए उसे नशे का इंजेक्शन लगाया गया. फिर कार की डिग्गी में डालकर नोएडा के सेक्टर-126 स्थित होटल लेकर पहुंचे. लेकिन देखा कि कुणाल की मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने पहले कुणाल के सिर भारी चीज से वार करके कुचल दिया. उसके शव को उन्होंने डेटॉल से धोया. फिर नग्न हालत में शव को ट्रॉली बैग में पैक करके नहर में फेंक दिया. ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने वेब सीरीज में ऐसा देखा था. ताकि शरीर पर आरोपियों की उंगलियों के कोई निशान न रह जाएं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुणाल हत्याकांड में कई कारण सामने आए हैं. आरोपियों ने बताया कि कुणाल की हत्या की वजह पैसों का लेनदेन और होटल का संचालन पाना तो था ही. लेकिन इसी के साथ एक और कारण भी था, जिसके चलते आरोपियों ने कुणाल का पहले अपहरण किया फिर उसे मार डाला. यह कारण था कि कुणाल ने आरोपी हिमांशु को गाली दे दी थी. बस यही बात हिमांशु बर्दाश्त नहीं कर पाया. उधर कुणाल का मौसा (रिश्तेदार) मनोज भी चाहता था कि अगर कुणाल को रास्ते से हटा दिया जाए तो होटल का संचालन उसे मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
एम्स भर्ती 2024: 2 लाख रुपये तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन, जानें आयु सीमा और योग्यता