दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति BRS नेता k Kavita को लेकर CBI ने कोर्ट के सामने बड़ा खुलासा किया है. सीबीआई ने Kavita की हिरासत की मांग करते हुए शुक्रवार को कोर्ट को बताया कि Kavita ने कथित तौर पर अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर Sharat Chandra Reddy को दिल्ली में पांच रिटेल जोन के बदले में Aam Aadmi Party को 25 करोड़ रुपये देने के लिए धमकाया था. कोर्ट ने Kavita को 15 अप्रैल तक CBI की हिरासत में भेजा है.
CBI ने मुख्यमंत्री Chandrashekhar Rao की बेटी K Kavita पर आरोप लगाया है कि अगर Sharath Reddy दिल्ली में AAP को पैसा नहीं देता है, तो तेलंगाना और राजधानी में उसके कारोबार को नुकसान हो सकता है. दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में Sharath Reddy अब सरकारी गवाह है. इस केस की जांच का जिम्मा ईडी के पास है. CBI ने भी अभी तक Sharath Reddy के खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की है.
CBI का आरोप : शराब व्यापार के लिए Sharath Reddy पर K Kavita ने बनाया दबाव
जांच एजेंसी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा को बताया कि Sharath Reddy, K Kavita के जोर और आश्वासन के बाद ही दिल्ली में शराब व्यापार करने को राजी हुआ था. K Kavita ने Sharath Reddy से कहा था कि उनके लिंक दिल्ली सरकार के साथ हैं. राजधानी में बनाई गई नई शराब नीति के तहत कारोबार में हेल्प की जाएगी.
CBI ने आरोप लगाया, “Kavita ने Sharath Reddy से कहा था कि शराब कारोबार करने के लिए Aam Aadmi Party को हर एक रिटेल जोन के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये का भुगतान करना है. इतना ही भुगतान उनके साथियों Arun R Pillai और Abhishek Boinpalli को करना है, जो बदले में Vijay Nair से कोऑर्डिनेट करेंगे, जो कि Arvind Kejriwal का प्रतिनिधि था.”
CBI ने पूछताछ के बाद Kavitha को किया गिरफ्तार
ED ने 15 मार्च को हैदराबाद स्थित k Kavitha के निवास से उन्हें गिरफ्तार किया था. CBI ने गुरुवार को कविता को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया. जांच एजेंसी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान BRS नेता ने सबूत दिखाने पर भी सवालों के जवाब नहीं दिए. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए हिरासत की मांग की गई. अदालत ने जांच एजेंसी का पक्ष सुनने के बाद Kavithaको 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है.
यह भी पढ़े: