डिलीवरी के बाद डार्क सर्कल कम करने के लिए इन 5 तेलों से करें मसाज

गर्भावस्था के दौरान और डिलीवरी के बाद एक महिला कई हार्मोनल, मानसिक और शारीरिक बदलावों से गुजरती है। खासतौर पर डिलीवरी के बाद देखा जाता है कि महिलाओं को कम नींद आती है, जिसके कारण डार्क सर्कल जैसी समस्याएं बहुत आम होती हैं। खूबसूरत आंखों के नीचे काले घेरे एक ऐसी समस्या है जो न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि पर्सनैलिटी पर भी असर डालती है।

चिया सीड ऑयल- चिया सीड खाना सेहत के लिए वरदान माना जाता है, लेकिन यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होती है कि चिया सीड ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। रात को चिया सीड ऑयल की कुछ बूंदें आंखों के आसपास लगाने से यह डार्क सर्कल को कम कर सकता है। चिया सीड ऑयल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार साबित होते हैं। न्यू मॉम अगर लगातार 15 से 20 दिनों तक चिया सीड ऑयल का इस्तेमाल करती है तो यह डार्क सर्कल, झुर्रियां, पफीनेस जैसी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।

कॉफी ऑयल- आजकल कॉफी अगर किसी की पहली पसंद है। मार्केट में कई तरह के कॉफी प्रोडक्ट उपलब्ध है। जिस तरह कॉफी पूरे दिन की थकान उतारने में सहायक होता है, ठीक वैसे ही कॉफी ऑयल डार्क सर्कल की प्रॉब्लम से निजात दिला सकता है। कॉफी ऑयल में पर्याप्त मात्रा में कैफीन पाया जाता है। यह आंखों की आसपास की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद करता है, जिससे डार्क सर्कल कम नजर आते हैं। न्यू मॉम डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए कॉफी ऑयल की कुछ बूंदे आंखों के आसपास दिन में दो बार लगाएं। आप चाहे तो कॉफी ऑयल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले भी कर सकती हैं।

आर्गन ऑयल- विटामिन-ई, एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन रिपेयर होती है। बाकी तेलों के मुकाबले आर्गन ऑयल काफी लाइट होता है, जो त्वचा में आसानी से समा जाता है। आर्गन ऑयल के इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे के काले घेरों से राहत पा सकती हैं।

आंखों के नीचे काले घेरों से निजात पाने के लिए अगर आप इन ऑयल्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो ध्यान दें कि इसकी कुछ बूंदों को हथेली पर लें। इसके बाद ऑयल को हल्के-हल्के टैक करते हुए लगाएं। ऑयल को आंखों के नीचे लगाते वक्त सावधान रहे कि यह आंखों में न चला जाए।

यह भी पढ़ें:

क्या डिलीवरी के बाद आखिरी दिनों में घी या मक्खन खाना ठीक है, जानिए एक्सपर्ट की राय