संजय लीला भंसाली ने बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट दी है। उनकी पहली वेब सीरीज ‘Heeramandi’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री Manisha Koirala से लेकर Aditi Rao Hydari,Richa Chadha और Sonakshi Sinha सहित कई अभिनेत्रियों ने हीरामंडी में रहने वाली तवायफों की भूमिका निभाई है।
सीरीज में आजादी की लड़ाई के समय Heeramandi की सभी तवाइफों ने किस तरह हिस्सा लिया था, इसे भी बड़ी ही खूबसूरत तरीके से वेब सीरीज में उतारा गया है। हीरामंडी की रिलीज के साथ ही Manisha Koirala ने अपने किरदार से पर्दा उठाते हुए कई और सीजन की हिंट दे दी है।
जानिए,क्या हीरामंडी के आएंगे और भी सीजन?
Manisha Koirala ने हाल ही में हीरामंडी में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की है, इसके साथ ही एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने का अपना अनुभव भी साझा किया है। इतना ही नहीं बातों ही बातों में मनीषा कोइराला ये भी हिंट दे दी कि ‘हीरामंडी’ के कई और सीजन आने की संभावनाएं हैं। अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि हीरामंडी में एक नहीं, बल्कि कई कहानियां हैं।
इस सीरीज के कई और सीजंस भी बनाए जाने की संभावनाएं हैं। मनीषा कोइराला ने अपने किरदार ‘मल्लिका जान’ के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि मेरे किरदार में बहुत ही शेड्स हैं, एक समय पर ये थोड़ी ऐसी हैं, जहां उसके मन में मां की तरह भावनाएं उभरती हैं, वहीं दूसरी तरफ उसके नकरात्मक शेड्स भी हैं।
मनीषा कोइराला ने 28 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ ने किया काम
मनीषा ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी भी अपने करियर में ‘मल्लिका जान’ जैसा किरदार नहीं अदा किया था। उन्हें इस बात का भी अंदाजा नहीं था कि वह इस पावरफुल किरदार में खुद को कैसे ढालेंगी, उन्हें बस ये पता था कि उन्हें अपने इस रोल में जान भरनी है और जो भी संजय लीला भंसाली की उनसे उम्मीदें हैं उसे पूरा करना है। आपको बता दें कि खामोशी के 28 साल बाद संजय लीला भंसाली और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला एक साथ काम कर रहे हैं। सीरीज में उनके अलावा अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपके फ़ोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है, तो ये ट्रिक है आपके बड़े काम की