ममता ने कोलकाता में उस जगह का दौरा किया जहां पांच मंजिला इमारत ध्वस्त हुई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के गार्डन रीच इलाके का दौरा किया जहां एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं।ममता ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को इस पांच मंजिला इमारत के अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। यह इमारत आधी रात के करीब ढही। उन्होंने उस अस्पताल का भी दौरा किया जहां घायलों का उपचार हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से कहा, ”यह बहुत ही भीड़भाड़ वाला इलाका है। इस इमारत को प्राधिकारियों की कोई स्वीकृति नहीं मिली थी और यह अवैध थी। मैंने पुलिस आयुक्त और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) से कार्रवाई करने को कहा है।”ममता ने जब घटनास्थल का दौरा किया तो उनके माथे पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्हें गत बृहस्पतिवार शाम को सिर पर चोट लगी थी और उनके माथे पर टांके लगाए गए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उन परिवारों के साथ है जिनकी झुग्गियां इमारत गिरने से क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी है और पांच से छह लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।उन्होंने कहा, ”यह रमजान का महीना है और यह घटना हो गयी। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।”