रेड वाइन से बनाएं ये स्पेशल फेस पैक, चेहरे पर निखार के साथ बढ़ेगी खूबसूरती

चेहरे पर रेड वाइन फेा पैक के इस्‍तेमाल से आपकी त्‍वचा दमकती हुई दिखेगी। रेड वाइन फेशियल त्‍वचा के लिए अच्‍छा होता है, यह आपकी त्‍वचा में चमक और लाने के अलावा चेहरे से दाग-धब्‍बों को दूर करने में मदद करता है। इसीलिए यह काफी महंगा भी होता है। लेकिन आप चाहें, तो कम पैसे खर्च करके घर पर आसानी से रेड वाइन फेस पैक बनाकर इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। रेड वाइन फेस पैक एजिंग प्रॉब्‍लम को दूर करने के अलावा आपके चेहरे की खोई हुई रंगत को वापस लाने में मदद करेगा। इससे डार्क सर्कल्‍स और झाईयों को दूर करने में मदद मिलेगी साथ ही यह आपकी डेड स्किन की सफाई कर त्‍वचा में ग्‍लो लाएगा। आइए जानते हैं रेड वाइन फेस पैक बनाने का तरीका।

सामाग्री
रेड वाइन
नींबू
शहद
रेड वाइन फेस पैक बनाने का तरीका

  • रेड वाइन फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले आधा कप रेड वाइन एक बाउल में लें।
  • इसके बाद आप इसमें 1 चम्‍मच शहद डालकर अच्‍छे से मिलाएं।
  • अब आप इसमें 1 चम्‍मच नींबू का रस डालें और इन तीनों को अच्‍छे मिलाएं।

इस तरह आपका रेड वाइन फेस पैक आसानी से तैयार है। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और अच्‍छे से अपने चेहरे की मसाज करें। 30 मिनट रखने के बाद आप अपना चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे में निखार आएगा और आपकी त्‍वचा मुलायम व चमदार दिखेगी।

चमकदार त्‍वचा के लिए रेड वाइन और योगार्ट
चमकदार त्‍वचा पाने के लिए रेड वाइन फेस पैक सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। इसमें कई एंटी ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी त्‍वचा के साफ करके त्‍वचा की समसयाओं को दूर करने में मदद करते हैं। यदि आप अपने चेहरे पर चमक चाहते हैं, तो आप रेड वाइन के साथ शहद और योगार्ट मिलाकर फेस पैक बनाएं और 20 मिनट तक रखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी त्‍वचा दमकती हुई नजर आएगी।

मुलायम त्‍वचा के लिए रेड वाइन और एलोवेरा
यदि आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर झुर्रियां न आएं, तो आपके लिए यह फेस पैक बेहद कारगर है। इसके लिए आप रेड वाइन के साथ एलोवेरा जैल और कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल डालकर अच्‍छे से मिलाएं। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे की मसाज करें। 15 मिनट रखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर रूप से होगा और आपके त्‍वचा मुलायम व ग्‍लोइंग दिखेगी। इसके अलावा इस फेस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बों और झुरियों से छुटकारा मिलेगा।

डेड स्किन के लिए रेड वाइन और कॉफी
चेहरे की सही डंग से सफाई करना बहुत जरूरी है क्‍योंकि चेहरे में जमा गंदगी के कारण ही चेहरे में पिंपल्‍स की समस्‍या होती है। वैसे तो आप रोजाना फेस वॉश से चे‍हरा धुलते हैं लेकिन चेहरे की सही रूप से सफाई के लिए उतना काफी नहीं है। चेहरे के डेड स्किन को साफ करने करने के लिए आप दो तरीक से घर पर आसानी से फेस पैक बना स‍कते हैं। पहला तरीका आप रेड वाइन के साथ अंगूर के छिलके मैश करें और इसका स्‍क्रब की तरह इस्‍तेमाल करें। रेड वाइन और अंगूर के छिलकों से बनें इस पैक से आप 5 मिनट चेहरे को रब करें और फिर चेहरा धो लें। इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप रेड वाइन, कॉफी पाउडर, शुगर को अच्‍छे मिलाएं और इसके बाद इससे चेहरे की स्‍‍क्रबिंग करें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन साफ हो जाएगी।

टेनिंग के लिए रेड वाइन और नींबू
चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए रेड वाइन फेस पैक बेहद फायदेमंद है। इसके लिए आप रेड वाइन के साथ नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद आप इसे स्‍प्रे या कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथ से मसाज करें। 15 मिनट रखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें। इसका सप्‍ताह में 3 बार नियमित रूप से इस्‍तेमाल से आपकी त्‍वचा पर हुई टैनिंग को दूर करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

सिर्फ धूप में ही नहीं घर के अंदर भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना है जरूरी, जानें वजह