डायबिटीज का पता चलने पर अपनी डाइट में करें ये 10 बदलाव, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

डायबिटीज जीवनशैली से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रण में नहीं रहता है। वर्तमान समय में बहुत से लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या डायबिटीज को ठीक किया जा सकता है? या फिर मधुमेह का इलाज कैसे संभव है? विशेषज्ञों का कहना है कि डायबिटीज के इलाज में आपको दवाइयों से ज्यादा अपनी जीवनशैली में सुधार करने की जरूरत है।इसके अलावा अपने खानपान में बदलाव करना भी बहुत जरूरी है। डायबिटीज एक ऐसा रोग है जिसका इलाज नहीं किया जा सकता है लेकिन इसे कंट्रोल किया जा सकता है। डायटीशियन मनप्रीत की मानें तो अपनी डाइट में कुछ मामूली बदलाव के साथ डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ ही रिवर्स करने में काफी मदद मिल सकती है।हम आपको डाइट से जुड़े ऐसे 10 बदलाव बता रहे हैं जिससे डायबिटीज को रिवर्स करने में मदद मिलेगी।

डायबिटीज रिवर्स करने के लिए डाइट में करें ये 10 बदलाव

1. हेल्दी कार्बोहाइड्रेट के विकल्प चुनें। रिफाइंड कार्ब्स की बजाए साबुत अनाज का सेवन करें। रागी, ज्वार और समक राइस आदि को डाइट का हिस्सा बनाएं।

2. सुबह की शुरुआत चाय कॉफी के साथ करने से बचें। इसके बजाए सुबह मेथी औरदालचीनी की चाय पिएं।

3. अनहेल्दी फैट्स के सेवन से बचें और नमकीन जैसे फूड्स बिल्कुल भी न खाएं। क्योंकि ये शरीर में सूजन को बढ़ाते हैं।

4. दोपहर के भोजन से पहले जामुन के सिरके का सेवन करें। यह ब्लड शुगर को रेगुलेट करने में मदद करता है।

5. दिन के दो बड़े भोजन के बीच में छाछ और एक चम्मच चीया के बीज का सेवन करें। जैसे लंच और डिनर के बीच में या फिर ब्रेकफास्ट या लंच के बीच में। यह आपके लेप्टिन और घ्रेलिन हार्मोन को रिलीज करने में मदद करता है, जो आपकी भूख को नियंत्रित करने में भूमिका निभाता है। यह तृप्ति की भावना को बढ़ाता है और आपको जल्दी या बार-बार भूख नहीं लगती है।

6. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बाद 15 मिनट पैदल जरूर चलें। इससे ब्लड शुगर में अचानक स्पाइक नहीं होती है, और भोजन के बाद ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

7. ब्रेड और बिस्कुट का सेवन न करें। क्योंकि इनके सेवन से इंसुलिन में स्पाइक होती है और शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ता है।

8. दोपहर के भोजन से पहले सलाद का सेवन जरूर करें। यह पोर्शन कंट्रोल को बेहतर बनाता है और ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखने में मदद मिलती है।

9. नट्स, बीज और ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल करें। इससे ब्लड शुगर में स्पाइक नहीं होती है

10. अपने आहार से पर्याप्त प्रोटीन लें। ऐसे फूड्स का सेवन करें जिनमें प्रोटीन अधिक होता है। आप अलग-अलग फूड कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं। सीरीयल के साथ दाल का सेवन करें,  मिलेट रोटी के साथ शिमला मिर्च और पनीर की सब्जी खाएं, ज्वार और मूंग दाल की खिचड़ी का सेवन करें।

एक्सपर्ट क्या सलाह देते हैं

डाइट में इन बदलाव के साथ डायबिटीज को रिवर्स करने में मदद मिल सकती है। अनहेल्दी फूड्स का सेवन बंद करें और सिर्फ स्वस्थ आहार लें। अपना वजन मेंटेन रखें। डाइट में बदलाव के साथ दिन में कुछ समय एक्सरसाइज के लिए भी निकालें, इससे बहुत फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

क्या शुगर फ्री गोलियों का सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए हानिकारक है