संतरे के छिलके और चुकंदर को मिलाकर बालों के लिए ऐसा बनाएं टोनर कि हेयर कलर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

बढ़ते बालों की समस्या को देखते हुए आजकल लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं।वैसे ये भी ठीक है, केमिकल रंग लगाने से बेहतर है.इन उपायों को अपनाकर आप कम से कम केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से तो बचेंगे। डैंड्रफ, बालों का झड़ना और सफेद होने की समस्या उचित पोषण की कमी के कारण होती है। ऐसे में आपको अपने बालों पर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।आज हम आपको ड्राई सीरम बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

जो बालों पर प्रभावी ढंग से काम करता है। इसके लिए आपको संतरे के छिलके, चुकंदर और चावल लेना होगा. जानिए घर पर बालों के लिए सीरम कैसे बनाएं?संतरे के छिलके बालों पर प्रभावी ढंग से काम करते हैं। यह एंटीबैक्टीरियल और विटामिन सी से भरपूर होता है।वहीं चुकंदर आपके बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। चावल का पानी बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। चावल के पानी का इस्तेमाल कई हेयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है। इससे बालों की खोई हुई चमक वापस आ जाती है।

चुकंदर और संतरे से छिलकों से बालों के लिए बनाएं टोनर, ऐसा रंग आएगा कि नहीं पड़ेगी कलर की जरूरत

बालों के लिए टोनर बनाने के लिए सबसे पहले करीब 1 संतरे का छिलका लें।इसमें आधा छिला हुआ टुकड़ों में कटा चुकंदर डाल दें और 2 चम्मच चावल लें।अब इसमें करीब 1 बड़ा कप तेज गर्म पानी डालकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें।अब इसे छान लें और जब हल्का ठंडा हो जाए तो इसे किसी बोतल में भरकर स्टोर कर लें।बालों को शैंपू करने से करीब आधा घंटे पहले इस टोनर को अपने बालों पर और रूट्स पर अप्लाई करें।आप चाहें तो इसमें थोड़ा नारियल का तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं।आधा घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे बालों पर चुकंदर का शानदार कलर आ जाएगा।इस टोनर को लगाने से बॉल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं और बालों को चमक वापस आ जाती है।