घर पर ओट्स से बनाएं खास स्क्रब, जिद्दी ब्लैकहेड्स और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा

ऑयली स्किन वाले लोग अधिकतर अपनी त्‍वचा को लेकर परेशान रहते हैं क्‍योंकि उन्‍हें चेहरे पर मुंहासे, वाइटहैड्स, ब्‍लैकहैड्स जैसी समस्‍याओं का अधिकतर सामना करना पड़ता है। पिंपल्‍स और ब्लैकहेड्स की समस्‍या से काफी लोग परेशान रहते हैं, इनसे छुटकारा पाने के लिए आप में से बहुत से लोग सैलून और कई ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट्स पर पैसा खर्च करते हैं ताकि उन जिद्दी ब्लैकहेड्स और पिंपल्‍स से छुटकारा पा सकें। लेकिन आज हम आपको यहां हम आपको ब्‍लैकहैड्स और पिंपल्‍स से छुटकारा पाने की आसान ट्रिक्स बता रहे हैं। आप अपने होममेड स्‍क्रब के उपयोग से अपने जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं।

ओट्स होममेड स्‍क्रब 
सामाग्री:
1 केला
2 बड़े चम्‍मच ओट्स
1 चम्‍मच शहद
स्‍क्रब बनाने का तरीका: 

  • सबसे पहले आप एक बाउल ले और उसमें 2 चम्‍मच ओट्स डालें।
  • अब आप इसमें 1 केले को मैश करके डालें और दोनों को अच्‍छे से मिलाएं।
  • इन दोनों चीजों को मिलाने के बाद आप इसमें 1 बड़ा चम्‍मच शहद डालकर मिलाएं। आपका ओट्स स्‍क्रब तैयार है।

अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 5-7 मिनट तक अपनी उंगलियों की मदद से अपने चेहरे को रब करें। इसके बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और चेहरे पर मॉश्‍चराइजर लगा लें।

ओट्स स्‍क्रब के फायदे 

  • ओट्स और केले से बने स्‍क्रब की मदद से आप ब्‍लैकहैड्स के साथ पिंपल्‍स से भी छुटकारा पा सकते हैं।
  • ओट्स आपकी डेड स्किन सेल्‍स को निकालने में मदद करता है और चे‍हरे में जमी गंदगी को साफ करने में मदद करता है, जो कि मुंहासों का कारण बनती है।
  • इसके अलावा, ओट्स स्‍क्रब ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। यह आपकी त्‍वचा से अतिरिक्‍त तेल को निकालने में मदद करता है।
  • इसलिए जब आप ओट्स, केला और शहद से बने स्‍क्रब का उपयोग करते हैं, तो यह आपकी त्‍वचा को मॉश्‍चराइज रखने में भी मदद करता है। शहद एक मॉइस्चराइजिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। इसमें एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जबकि, केला त्वचा की खोई हुई नमी और चमक को बनाए रखने में मदद करता है।
  • ओट्स के साथ केला, एक्सफोलिएटिंग शक्ति को दोगुना कर देता है, जो ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्‍छा है। इसलिए ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप हर हफ्ते दो या तीन बार इसका उपयोग जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद है क्रैनबेरी, ऐसे करें इस्तेमाल